Buxar News: पूर्वजों को याद करने की रात है शब-ए-बरात
मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार शाबान माह की 14 तारीख को मनाये जाने वाले शब-ए-बरात का त्यौहार आज गुरुवार को मनाया जायेगा
चौसा
. मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार शाबान माह की 14 तारीख को मनाये जाने वाले शब-ए-बरात का त्यौहार आज गुरुवार को मनाया जायेगा. इबादत, तिलावत और सखावत (दान-पुण्य) के इस त्योहार के लिए मस्जिदों और कब्रिस्तानों में खास सजावट काम पुरा हो चुका है. गुरुवार की सारी रात शब-ए-बरात के त्योहार पर कब्रिस्तान, मस्जिद व इबादतगाहों पर लोग अपने पूर्वजों की याद में नियाज फातिहा करेंगे.पिछले साल किए गए कर्मों का लेखा-जोखा तैयार करने और आने वाले साल की तकदीर तय करने वाली इस रात को शब-ए-बरात कहा जाता है. जामिया मस्जिद चौसा के इमाम मो.तौकीर ने फरमाया कि इस रात को पूरी तरह इबादत में गुजारने की परंपरा है. नमाज, तिलावत-ए-कुरआन, कब्रिस्तान की जियारत और हैसियत के मुताबिक खैरात करना इस रात के अहम काम है. कई जगहों पर इस त्योहार पर तरह-तरह के स्वादिष्ट मिष्ठानों पर दिलायी जाने वाली फातेहा के साथ मनाया जाता है. मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए- बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जायेगा. मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व शब-ए- बरात के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में शानदार सजावट होगी तथा जल्से का एहतेमाम किया जायेगा. रात्रि में मुस्लिम इलाकों में शब-ए-बरात की भरपूर रौनक रहेेेेगा. शब-ए-बरात की रात शहर में कई स्थानों पर जलसों का आयोजन किया जाएगा. इस रात सारी रात इबादत और तिलावट का दौर चलता है. साथ ही इस रात मुस्लिम धर्मावलंबी अपने उन परिजनों, जो दुनिया से रूखसत हो चुके है उनके लिए मगफिरत मौक्ष की दुआऐं करने के लिए कब्रिस्तान भी जाते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है