16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने की मांग सदन में रखेंगे : संतोष सिंह

शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने की मांग से सदन को अवगत कराउंगा. इसके साथ ही विश्वामित्र की धरती बक्सर में विश्वामित्र की प्रतिमा गंगा किनारे लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा

बक्सर. शाहाबाद को कमिश्नरी बनाने की मांग से सदन को अवगत कराउंगा. इसके साथ ही विश्वामित्र की धरती बक्सर में विश्वामित्र की प्रतिमा गंगा किनारे लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को बक्सर के किला मैदान में शाहाबाद महोत्सव में भाग लेने पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कही. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि शाहाबाद को पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर शाहाबाद की गौरवशाली अतीत और पर्यटन की संभावनाएं विषय पर महोत्सव में भाग लने पहुंचे दिनारा विधायक विजय मंडल, बक्सर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधायक अजीत कुशवाहा, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, सासाराम से पूर्व विधायक रामेश्ववर चौरसिया ने बारी-बारी से अपनी बात रखी. इस दौरान किला मैदान में शाहाबाद के महापुरुषों तथा प्रमुख स्थलों के तैल चित्र व प्रमुख व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाया. वही शाहाबाद के पारंपरिक नृत्य संगीत तथा कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के समय से बिहार और झारखंड जब एक राज्य था जो कुल 17 जिला था. जिसमें 16 जिला कमिश्नरी बन गया. मगर शाहाबाद जिला आजादी के बाद भी कमिश्नरी नहीं बना. इस मौके पर भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, शाहाबाद क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने की मांग रखी गयी. कार्यक्रम में बक्सर चेयरमन कमरून निशां, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें