Loading election data...

फाइल- 32- शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पारामिलैट्री फोर्स व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पारामिलैट्री फोर्स व पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:07 PM

चौसा. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत बक्सर में अंतिम चरण के चुनाव की एक जून को होनेवाले मतदान को लेकर बुधवार को चौसा नगर क्षेत्र में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन झा और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भयमुक्त निष्पक्ष स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मतदान से पहले चुनाव कराने आये पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के लगातार संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिसको लेकर विधि व्यवस्था, सुरक्षा एवं अपराधियों पर नजर रखी जा रही है. ताकि जनता शांतिपूर्ण मतदान कर सके. फ्लैग मार्च बनारपुर, अखौरीपुर गोला, रेलवे स्टेशन, यादवमोड़, नरबतपुर, चौसा बारा मोड़, चांदीमोड़, दुर्गा मंदिर, चौसा बाजार से लेकर बहादुरपुर तक निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version