फाइल- 10- शराब के साथ दो गिरफ्तार
शराब के साथ दो गिरफ्तार
चौसा. चौसा यादव मोड़ के पास मुफ्फसिल थाना के सामने बना उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर यूपी से शराब लेकर लौट रहे दो तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि मंगवार की देर रात पोस्ट पर तैनात पुलिस बलों ने यूपी से शराब लेकर लौट रहे दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से 4.200 लीटर शराब बरामद हुआ है. शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ग्राम – बारुण, थाना सूर्यपूरा (रोहतास) का रहने वाला मिंटू साह व ग्राम हरपुर, थाना इटाढ़ी का रहने वाला शिव प्रशन है. जिन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है