फाइल- 24- शिक्षिका से लूट मामले में दो किशोर हिरासत में
शिक्षिका से लूट मामले में दो किशोर हिरासत में मुख्य आरोपीत पुलिस के पकड़ से बाहर हथियार बरामद
डुमरांव. मुरार थाना क्षेत्र से स्कूल जा रही शिक्षिका से हुए लूट की घटना को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. इस घटना में लाइनर की भूमिका में दो किशोरों को पुलिस ने हिरासत में लकर पूछताछ की तो घटना का मुख्य कलई खुल गई. इस घटना का मास्टर माइंड मगरा कमकर बताया जाता है. किशोरों की निशानदेही पर कुख्यात के घर पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो उनके घर एक देशी कट्टा बरामद की गयी. हालांकि नामजद अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मुरार थानाध्यक्ष कमल नारायन पांडेय ने कहा कि जल्द ही फरार अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. फरार चल रहे कुख्यात के खिलाफ कई जिला के कई थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज है. आपको बताते चलें कि तीन जून को अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर मध्य विद्यालय चौगाई जा रही शिक्षिका से इसी बीच बरांव मोड़ के पास हथियार के बल पर दसीआव गांव निवासी सहायक शिक्षिका विजय लक्ष्मी देवी से चेन लाकेट बाइक को ओभर टेक कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना स्थल से गमछा चपल पुलिस ने बरामद किया था. इस आधार पर ने अपराधियों के करीब पहुंच गयी थी. हिरासत में लिये गये दोनों किशोरों को पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है