फाइल- 12- शिव शिष्यों ने पौधारोपण के लिए चौसा में चलाया जागरूकता रैली

शिव शिष्यों ने पौधारोपण के लिए चौसा में चलाया जागरूकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 5:38 PM

28 जुलाई- फोटो- 15- जागरूकता अभियान चलाते शिव शिष्य चौसा. शिव शिष्य हरीद्रानंद फाउंडेशन की ओर से रविवार को चौसा नगर क्षेत्र में शिव शिष्यों के द्वारा दीदी नीलम आनंद के 72वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘जल और जंगल बचाओ पेड़ लगाओ’’ अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई. शिव शिष्यों ने बताया कि पर्यावरण की समस्या तेजी से बढ़ रही है. वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण और अन्य सभी प्रदूषण की मात्रा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. दूसरी ओर जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है. कुएं और तालाब जलविहीन हो रहे हैं, नदियां भी अस्तित्वविहीन हो रही हैं. हवा विषाक्त हो रही है. ध्वनि प्रदूषण भी मानक से ऊपर है. हम पेड़ पौधों को लगातार काटते जा रहे हैं तथा धरती पर पेड़ पौधे एवं वन कम होते जा रहा है. हम अपनी ही धरती के विनाश की पटकथा लिख रहे हैं. इसका दुष्परिणाम हमारी अगली पीढ़ी को झेलना पड़ेगा. हमारे गुरु शिव प्रकृति का निर्माण करते हैं वे प्रकृति के पालक हैं और संरक्षक भी हैं. शिव के शिष्य अपने गुरु शिव की बनाई हुई दुनिया के साथ छेड़छाड़ नहीं करते, वरन उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण में मन, वचन व कर्म से तत्पर रहते हैं. यदि हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं तो पर्यावरण को बचाना होगा. शिव शिष्यों द्वारा पौधारोण अभियान को लेकर निकाली गयी रैली चौसा महादेवा घाट से चौसा बाजार, दुर्गा मंदिर, बारा मोड़, नरबतपुर होते हुए शेरशाह गढ़ पर समाप्त हुआ. इस बीच सैकड़ों शिव शिष्यों ने अपने अपने हाथों में अमरूद, पीपल, लीची, निंबू, आंवला, आम, नीम आदि पौधे लेकर ””””आओ पेड़ लगाए हम”””” आदि नारों से आम जनों को जागरूक किया. इस दौरान त्रिलोकी, गोपाल, भरत, राजकुमार, गोपाल, वंशीधर, राकेश, अमीत, राजकुमार, रमेश, दरोगा, बलिराम, पुतला, संध्या, आशा, नीलम, विमला, कौशल्या सहित सैकड़ों शिव शिष्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version