पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्योति प्रकाश चौक के दुकानदारों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

सोन नहर अवर प्रमंडल बक्सर के द्वारा कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान कर उन्हें अतिक्रमण करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 10:12 PM

बक्सर.

सोन नहर अवर प्रमंडल बक्सर के द्वारा कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान कर उन्हें अतिक्रमण करने को लेकर निर्देशित किया गया है. वहीं इसको लेकर 14 दिसंबर को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सोन कैनाल अवर प्रमंडल द्वारा कार्य योजना बनायी गई है. जिससे कि सोन कैनाल के अतिक्रमित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर निर्धारित समय सीमा के ठीक अंतिम समय में दुकानदारों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्योति प्रकाश चौक पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को शुरू कर दिया गया है. दुकानदारों के समर्थन में डुमरांव विधायक डॉक्टर अजीत कुमार सिंह भी शामिल हो गए हैं. ज्ञात हो कि सोन नहर अवर प्रमंडल बक्सर के कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान की गई है. अभियान चलाकर इनकी पहचान की गई है एवं इनपर निशान भी लगा दिया गया है. लगभग 36 हजार वर्ग फीट भूखंड पर अवैध कब्जा कर के व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं. नाथ बाबा मंदिर से ज्योति प्रकाश चौक, ज्योति चौक से बस स्टैंड तक और बस स्टैंड से सिंडिकेट तक अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है. इसको लेकर विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित कार्य योजना के तहत शनिवार 14 दिसंबर को अभियान चलाने की चेतावनी अतिक्रमणकारियों को दी गई है. दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है. दी गई चेतावनी के अनुसार सभी को अतिक्रमण नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गई है. जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, सोन नहर को निदेशित किया गया है कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं. जिनके निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में नगर परिषद, बक्सर अंचल एवं सोन नहर अवर प्रमंडल, बक्सर पुलिस बल के साथ शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version