शहर के सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बड़ा बाजार में बारिश का पानी जमा होने से दुकानदार परेशान

नगर के सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बड़ा बाजार के दुकानदार बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं से परेशान है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:37 PM

बक्सर.

नगर के सिविल लाइन स्थित महात्मा गांधी बड़ा बाजार के दुकानदार बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं से परेशान है. उन्हें दुकान लगाने के लिए जगह तक नहीं है. वहीं खरीदारों को बाजार में पहुंचने के लिए जगह तक नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण बाजार में सब्जी के साथ ही अन्य सामानों की खरीददारी करने के लिए खरीदार नहीं पहुंच पा रहे है. बाजार में काफी गंदगी कायम है. इसके साथ ही बारिश होने के साथ बाजार में प्रवेश द्वार से लेकर अंदर सभी जगह बारिश का पानी भर गया है. बाजार से बारिश के पानी का निकास नहीं होने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें पानी एवं कीचड़ के बीच व्यवसाय करना मजबूरी बन गयी है. जहां आम खरीदारों की जगह कुछ खुदरा विक्रेता ही पहुंच पा रहे हैं. आम लोग गंदगी के कारण बड़ा बाजार की जगह चौक चौराहों पर लगने वाली सब्जी की दुकानों से खरीददारी करना मुनासीब समझते हैं.

महात्मा गांधी बाजार नप का केवल आय का स्रोत :

महात्मा गांधी बड़ा बाजार नगर परिषद बक्सर का केवल आय का स्रोत भर बना हुआ है. नगर परिषद से इस बाजार से प्रतिदिन वसूली कर्मियों के द्धारा किया जाता है. लाखों में प्रतिवर्ष नगर परिषद को इस बाजार से आय होती है. लेकिन नगर परिषद से इस बाजार के विकास में कोई कदम नहीं उठाया जाता है. बाजार के विकास व व्यवस्था के नाम पर कुछ भी सुविधा नहीं दी गई है. जिसके कारण बारिश के साथ ही बाजार में जल जमाव व कीचड़ भर गया है. जिसके बीच दुकान लगाना दुकानदारों की मजबूरी बन गयी है. इसी बाजार की सब्जियां नगर के साथ ही जिले के लोग खाते है. सुबह होने के साथ ही थोक व्यावसायियों की दुकान भी इसी कीचड़ के बीच सजती है. जिससे सब्जियों के प्रभावित होने की संभावना बनी हुई है.

नगर परिषद का सफाई का दावा हवा हवाई :

नगर परिषद ने सफाई करा दिये जाने की दावा किया है. जिसका हकीकत ये तस्वीरें बयां कर रही है. न तो पानी का निकास की कोई व्यवस्था की गयी है और न ही सफाई ही करायी गयी है. बाजार की सड़कों पर कीचड़ कायम है. वहीं प्रवेश द्वार पर जलजमाव भी है. जिसके कारण कोई भी खरीदार बाजार में प्रवेश नहीं कर पा रहा है.

कहते हैं बाजार में पहुंचे स्थानीय :

सब्जी खरीद को लेकर बाजार में पहुंचे द्विवेदी दिनेश ने कहा कि बाजार की साफ-सफाई नहीं होने से आम खरीदार नहीं पहुंच रहे हैं. आने पर पैर, कपड़ा सभी गंदा हो जाता है. जिसके कारण लोग चौक चौराहों पर ही लगे सब्जियों की दुकान पर खरीददारी कर रहे हैं. कीचड़ के बीच ही दुकानदार अपनी सब्जी की दुकानें सजाने को मजबूर है. साफ-सफाई नहीं होने से बारिश होने के कारण कीचड़ बाजार में भर गया है. इसके कारण लावारिश जानवर भी पहुंच रहे हैं. जिससे सब्जी की खरीदारी करना अब परेशानी पैदा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version