24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर सज गयी हैं दुकानें, आवागमन में हो रही समस्या

नगर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामरेखाघाट पर आने जाने का मार्ग अतिक्रमण हो जाने के कारण काफी संकीर्ण हो गया है

बक्सर. नगर के ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामरेखाघाट पर आने जाने का मार्ग अतिक्रमण हो जाने के कारण काफी संकीर्ण हो गया है. रामरेखाघाट रोड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर से रामरेखाघाट गंगा तट तक दुकानदारों ने सड़क का ही अतिक्रमण कर लिया है. जिससे सड़क संकीर्ण हो गया है. आवागमन काफी बाधित हो गया है. सड़क पर दुकानें सज गई है. जिससे ऐतिहासिक व पाैराणिक महता वाले गंगा घाट पर पहुंचने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ होने की स्थिति में लोगों को परेशानी बढ़ जाती है. जिला प्रशासन द्धारा ऐतिहासिक एवं धार्मिक महता वाले रामरेखाघाट पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा दुकानें सज गई है. ज्ञात हो कि रामरेखाघाट पर गंगा स्नान को लेकर विभिन्न तिथियों को हजारों व लाखों में की भीड़ जुटती है. इन दिनों श्रावण माह में भी अपने शिवालयों में जलार्पण को लेकर गंगा जल लेने के लिए पहुंचते है. जिनके गंगा घाट पर आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर सज गई है खाने पीने के साथ अन्य दुकानें प्रशासन द्धारा रामरेखाघाट पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए लगातार रामरेखाघाट रोड को अतिक्रमण मुक्त रखने को लेकर कई बार अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आगे से अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद पीछे से दुकानें यथावत लग जा रही है. हनुमानगढ़ी मंदिर से गंगा तट तक स्थानीय दुकानदारों के साथ ही अस्थायी रूप से अन्य फुटकर विक्रेताओं ने अपनी दुकानें चौकी लगाकर तथा ठेला लगाकर सजा ली गई है. इसके साथ ही नास्ता पानी की होटलों ने तो शेड लगाकर बेंच व टेबल लगाकर दुकानें सजाया है. जिससे रामरेखाघाट पर जुटने वाली भीड़ के आवागमन के लिए सड़क संकीर्ण हो गया है. लगभग 60 फीट चौड़ी सड़क 10 फीट में है सिमटी स्थानीय लाेगों के अनुसार रामरेखाघाट प्रवेश द्धार से गंगा तट तक लगभग 40 से 60 फीट चौड़ा सड़क थी. जो अतिक्रमण कारियों का भेंट चढ़ गया है. सड़क लगभग 10 फीट में ही सिमट गया है. स्थायी रूप से दुकानों वाले दुकानदारों ने अस्थायी तौर पर सड़क का अतिक्रमण कर लिया है. जिससे धार्मिक महता वाली महत्वपूर्ण सड़क अपना अस्तित्व ही खो रहा है. एक चौड़ी सड़क अतिक्रमण के कारण गली में तब्दिल हो गया है. कहते है कार्यपालक पदाधिकारी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगातार कारवाई की जा रही है. अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा दुकानें सजाने वाले लोगों पर कारवाई की जाएगी. दुबारा दुकान लगाने पर उनसे पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा. आशुतोष कुमार गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें