बक्सर. नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जिससे कि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर चिन्हित करने के बाद नगर परिषद द्धारा मार्किंग करते हुए पार्किंग स्थल के रूप में पेंटिंग के माध्यम से तथा बोर्ड लगाकर निर्देशित किया गया है. वहीं निर्धारित पार्किंग स्थल दुकानें लगने के कारण वाहनों की पार्किंग में समस्या हो रही है. पार्किंग स्थल पर सब्जी की दुकाने सज गयी है. इसके कारण जिन उदेश्यों से पार्किंग की व्यवस्था किया गया है. उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण नगर में वाहन लेकर आने जाने वाले लोगों को समस्या हो रही है. वहीं बाजार से पार्किंग स्थल की दूरी ज्यादा होने के कारण लोगों को बाजार में वाहन के माध्यम से आने जाने की मजबूरी कायम है. नगर के किला मैदान के पास बना पार्किंग स्थल पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा हो गया है. जहां पार्किंग की बजाय सब्जी की दुकानें प्रतिदिन सजती है. जिससे वाहनों का पार्किंग नहीं हो पा रहा है. इसके कारण नगर में जाम की स्थिति में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. वहीं पार्किंग का लाभ लोगों काे नहीं मिल पा रहा है. बाजार में वाहनों की पार्किंग से होती है समस्या : बाजार में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर ही लोगों द्धारा अपने वाहनों को पार्क कर दिया जा रहा है. जिससे अक्सर जाम की स्थिति कायम हो रही है. वहीं कुछ दिन पूर्व पीपी रोड में वाहन पार्क करने को लेकर ट्रैफिक विभाग से चालान काट दिया गया था. जिसके बाद काफी हो हंगामा हो गया था. इस दौरान नगर में पार्किंग को लेकर मामला उठाया गया था. जबकि नगर में कहीं भी पार्किेंग की व्यवस्था नहीं है.
किला के पास पार्किंग स्थल पर सब्जी बाजार का कब्जा :
नगर मे जाम की समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्धारा जगह को चिह्नित कर पार्किंग स्थल के रूप में मार्किंग किया गया है. इस क्रम में नगर के किला मैदान के पास ऑटो एवं सामान्य वाहनों को लेकर पार्किंग स्थल चिन्हित एवं मार्किंग किया गया है. लेकिन इस जगह पर सब्जी की दुकान ही सजती है. पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है. जबकि किला मैदान के पास से कई बार सब्जी बाजार को हटाया गया. लेकिन सब्जी दुकानदार आगे से हटाने के बाद फिर पीछे से दुकाने लगा लेते है. कार्रवाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. जिसके कारण पार्किंग स्थल पर सब्जी की दुकान ही सज गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है