डीएम ने की जल-जीवन-हरियाली योजना की समीक्षा, कई पदाधिकारियों से किया शोकाॅज

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:48 PM

बक्सर

. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल-जीवन-हरियाली की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि शेष तालाबों एवं नव निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आहरों एवं पइनों के जीर्णोद्धार, चापाकल के किनारे सोख्ता निमार्ण, पौधारोपण कराना सुनिश्चित करेंगे. सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक शस्य (प्रक्षेत्र) पदाधिकारी बक्सर एवं सहायक निदेशक रसायन पदाधिकारी बक्सर जिले के महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित पाये गये. जल-जीवन-हरियाली के तहत कार्य में कोई प्रगति नहीं होने एवं अपने कार्य में अभिरुचि नहीं लेने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. सहायक परियोजना अभियंता, ब्रेडा को कार्य में प्रगति नहीं प्राप्त करने के कारण स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को सार्वजनिक तालाबों के जीर्णोद्धार एवं चैकडेम निर्माण कार्य में प्रगति नहीं प्राप्त करने के कारण स्पष्टीकरण करते हुए वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया गया.

संबल योजना के लिए कुल 39 आवेदनों पर की गयी चर्चा : बक्सर.

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में संबल योजना अंतर्गत मोटर ट्राई साइकिल के लिए दिव्यांग पात्र लाभुकों को चयन हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में प्राप्त कुल 39 आवेदनों पर विचार विमर्श करते हुए 31 लाभुकों का चयन मोटर ट्राइसाइकिल के लिए किया गया.

डीएम के जनता दरबार में 19 मामलों की सुनवाई हुई : बक्सर.

बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आम जनता से मुलाकात के क्रम में कुल 19 आवेदनों पर समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में सुनवाई की गयी. संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

जिले के शिक्षा विभाग के पांच कर्मियों का दूसरे जिले में हुआ स्थानांतरण : बक्सर.

जिले के शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर कर्मियों का फेरबदल किया गया है. लंबे समय से जिले में जमे शिक्षा विभाग के कर्मियों को अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है. इसको लेकर प्रदेश स्तर पर स्थानांतरण की सूची जारी किया गया है. स्थानांतरण आदेश क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पटना ने जारी किया है. जारी सूची के अनुसार जिले के शिक्षा विभाग के पांच कर्मियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया गया है. जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित कमलेश कुमार मिश्र का क्षेत्रिय शिक्षा उप निदेशक पटना प्रमंडल पटना, कृष्णानंद सिंह का जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भोजपुर आरा, मुकेश कुमार जिला का डायट पिरौंटा भाेजपुर आरा, अनिल कुमार डायट फजलगंज सासाराम रोहतास, कार्यालय उप निरीक्षिका बक्सर से आशीष कुमार का जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर में पदस्थापना किया गया है. उप निदेशक ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि निर्धारित पत्र निर्गत की तिथि से एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित लिपिकों का सम्पूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान कराते हुए विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. जिससे स्थानांतरित विद्यालय में निर्धारित समय से योगदान कर सकें. इसके साथ ही नियंत्री पदाधिकारी स्थानान्तरित लिपिकों का प्रभार आदान प्रदान करने के उपरान्त ही अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. सात जुलाई तक विरमित नहीं होने वाले कर्मी 8 जुलाई से स्वतः विरमित समझे जायेंगेे. माह जुलाई का वेतन उनके स्थानांतरित कार्यालय से देय होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version