21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिय-पिय मिलन महोत्सव को सज-धजकर रंगभूमि तैयार

सिय-पिय मिलन महोत्सव के लिए नई बाजार की रंगभूमि सज-धज कर तैयार हो गयी है.

बक्सर.

सिय-पिय मिलन महोत्सव के लिए नई बाजार की रंगभूमि सज-धज कर तैयार हो गयी है. सीताराम विवाह महोत्सव समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को होगा. जबकि समापन सात दिवंबर को राम कलेवा के साथ किया जायेगा. इस दौरान विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. पहले दिन श्री गौरी शंकर विवाह लीला से रामलीला कार्यक्रम के साथ महोत्सव का आगाज किया जायेगा. 30 नवंबर को अवतार प्रायोजन तथा एक दिसंबर को राम जन्म एवं बाल लीला का मंचन किया जायेगा. महर्षि खाकी बाबा सरकार के सिय-पिय मिलन तिथि के उपलक्ष्य में चार दिसंबर को दिन में पुष्प वाटिका प्रसंग तथा उसी रात धनुष यज्ञ लीला दिखायी जायेगी. छह दिसंबर को मां जानकी एवं प्रभु श्रीराम की शादी रचायी जायेगी. इस संबंध में आश्रम के महंत एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राजाराम शरण जी महाराज ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अंतिम रूप देने में तकरीबन एक सौ स्वयं सेवक रात-दिन लगे हुए हैं.

चार एकड़ में हुई है घेराबंदी :

महोत्सव स्थल पर तकरीबन चार एकड़ में घेराबंदी कर पंडाल आदि लगाये गये हैं. जिसमें पांच फूट ऊंचा मंच का निर्माण हुआ है. भव्य मंच पर ही दिन में श्रीकृष्ण लीला व प्रवचन तथा रात में श्रीराम लीला का मंचन किया जायेगा. स्थल पर अलग-अलग घेरा बनाकर अतिथियों के भोजन व अतिथियों के ठहरने आदि के इंतजाम किये गये हैं.

नौ दिनों तक कथा सुनायेंगे विद्या भास्कर जी महाराज :

महोत्सव में इस बार बाल्मीकिय रामायण पर आधारित श्रीराम कथा की अमृत वर्षा की जायेगी. प्रति दिन पूर्वाह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक श्रीधाम अयोध्या के जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज कथा सुनायेंगे. श्री विद्या भास्कर जी महाराज श्री रामानुज संप्रदाय के उच्च कोटि के विद्वान हैं. जिनकी विद्वता की ख्याति देश-विदेश तक फैली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें