जिले में बुधवार को देर शाम अयोध्या से पहुंची श्रीराम बरात, गोलंबर पर हुई भव्य स्वागत

अयोध्या से जनकपुर के लिए निकली श्रीराम शोभा बारात बुधवार को देर शाम बक्सर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 9:26 PM

बक्सर.

अयोध्या से जनकपुर के लिए निकली श्रीराम शोभा बारात बुधवार को देर शाम बक्सर पहुंच गया. जहां गोलंबर स्थित महावीर मंदिर परिसर में पूर्व से तैयार समाजसेवियों एवं सनातन धर्मावलंबियों ने भव्य तरीके से स्वागत किया. सभी बरातियों का स्वागत करने के बाद मंदिर परिसर में समाजसेवियों द्धारा चाय व जलपान कराया गया. बारात नगर में साढ़े सात बजे के बाद पहुंची. बारात उत्तर प्रदेश के भरौली से वीर कुंवर सिंह पुल के रास्ते बिहार में प्रवेश किया. जहां भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली एवं धार्मिक महता वाले बक्सर में जोरदार ढंग से स्वागत की गई. नगर के गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि अयोध्या से मंगलवार को बारात निलकर बुधवार को संध्या समय बक्सर पहुंची. बारात के स्वागत की तैयारी बक्सर वासियों ने पूर्व से ही कर लिया था. मंदिर परिसर में बारातियों के बैठने एवं जलपान की तैयारी बेहतर ढंग से की गई. जहां स्वागत को लेकर पुरूषों के साथ ही महिलाओ की भी संख्या दिखी. बारात की निर्धारित सयम चार बजे शाम को ही तैयारी को लेकर लोगों की भीड़ गोलंबर हनुमान मंदिर परिसर में जुट गयी थी. जहां बारात निर्धारित सयम से लगभग साढ़े तीन घंटा विलंब से पहुची. वहीं विश्व हिुदू परिषद के साथ ही सनातन प्रेमी नगर के लोग व महिला बारात की स्वागत को लेकर काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभु श्रीराम के बारात की सेवा का मौका उन्हें मिला है. इस वैवाहिक मुहुर्त में प्रभु श्रीराम के बारात की स्वागत का मौका मिल रहा है. उनके लिए यह बड़ा सौभाग्य की बात है. पूर्व से सूचना के अनुसार तैयारी की गई थी. बिहार में प्रवेश करने के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोलंबर पर भगवान श्रीराम की बारातियों का स्वागत के साथ जलपान कराया गया. जिसके बाद बाराती नगर के नया बाजार स्थित श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आश्रम पहुंचा. जहां बाराती के रूप में चल रहे साधु संतों का स्वागत आश्रम के महंत श्रीराजाराम शरण दास जी महाराज के द्धारा किया गया. इसके बाद बाराती मे शामिल साधु संतों ने आश्रम पर रात्रि विश्राम किया. जिसके बाद गुरुवार को बराती नेपाल स्थित जनकपुर के लिए रवाना होंगे. ज्ञात हो कि भगवान श्रीराम के शोभा बारात में काफी संख्या में वाहनों का काफीला अयोध्या से निकला है. जिसमें काफी संख्या में बाराती के रूप में साधु संत शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version