शराब तस्करी में दो होम गार्ड जवान समेत छह गिरफ्तार

गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी की मिलीभगत से शराब की तस्करी को पंख लगता है

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:51 PM

बक्सर. गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी की मिलीभगत से शराब की तस्करी को पंख लगता है. आलम यह है कि तस्करों से सांठगांठ कर वे शराब लदे वाहनों को क्लीनचिट देकर छोड़ देते हैं. पुलिस कप्तान मनीष कुमार के एक्शन से इसका भंडाफोड़ हुआ. जिसमें अलग-अलग वाहनों से कुल कुल 949.40 लीटर शराब एवं दो होम गार्ड जवानों के साथ कुल छह तस्कर पकड़े गए. पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने गिरफ्तार आरोपितों को पेश करते हुए यह जानकारी दिया. एसपी ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से शराब को चेकपोस्ट से पार कराया जाता है. जिसको लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर औद्योगिक क्षेत्र थाना के दलसागर स्थित एनएच-922 पर टोल प्लाजा के पास जांच अभियान चलाया गया. जिसमें एक स्कॉर्पियो की तलाशी में 513 लीटर शराब बरामद हुुई. स्कॉर्पियो का ड्राइवर झांसा देकर भागने में कामयाब हो गया, जबकि उसपर सवार एक 18 वर्षीय युवक भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी भोला कुमार अगमकुंआ पटना के भूतनाथ रोड स्थित स्व.सूरज पासवान का पुत्र है. वही एक टाटा इंडिगो की तलाशी में 84 लीटर बीयर के साथ ड्राइवर व दो तस्करों को दबोचा गया. गिरफ्तार होने वालों में पटना जिला अंतर्गत खुशरूपुर थाना के मोसीनपुर निवासी विनय भारती का पुत्र हनी कुमार, पटना जिला के दिदारगंज निवासी महावीर चौधरी का पुत्र राजू कुमार एवं पटना जिला के मेकरा निवासी स्व.मल्लू पासवान का पुत्र श्रीकांत कुमार शामिल हैं. इसके अलावा एक होंडा सिटी कार से भी शराब बरामद की गई. होम गार्ड जवानों पर गिरी गाज टोल प्लाजा पर वाहन जांच में ताबड़तोड़ हुई शराब की बरामदगी के बाद पुलिस की शंका बढ़ गई. लगे हाथ पुलिस मद्य निषेध के चेकपोस्ट पर पहुंची और तैनात होम गार्ड जवानों के मोबाइल की पड़ताल एवं पूछताछ के बाद उनकी संलिप्तता उजागर हो गई. इसके बाद वहां तैनात बीएचजी जवान शेषनाथ यादव व रमाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम में औद्योगिक थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, डीआईयू टीम के यूसुफ अंसारी व शुभम राज के अलावा नगर थाना के पुअनि संतोष कुमार व पटीसी उमेश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version