Buxar News: चंदा गांव के समीप ट्रक और बस की टक्कर में छह लोग हुए जख्मी
Buxar News: नया भोजपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-922 पर चना गांव के समीप शुक्रवार को अहले सुबह ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी
डुमरांव
. नया भोजपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-922 पर चना गांव के समीप शुक्रवार को अहले सुबह ट्रक और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
जिसमें यात्री बस में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी को नया भोजपुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार और चंदा गांव के वार्ड सदस्य धनजी और उनके कुछ सहयोगियों की सहायता से सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार यात्री बस बोकारो से बक्सर आ रही थी, ट्रक बक्सर से आरा की तरफ जा रही थी, इसी बीच यह हादसा हो गया. बता दें कि आरा-बक्सर फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे लोग वाहन चलाने में असहज महसूस कर रहे हैं.गुरुवार को प्रतापसागर में पढ़कर घर लौट रही बच्ची अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी. जिसको लेकर आक्रोशित लोगों ने चार से पांच घंटे तक एन एच 922 फोरलेन जाम कर दिया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय व थानाध्यक्ष मनीष कुमार डटे रहे. अंत में प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ. लगातार हो फोरलेन पर ऐसे हादसों से इससे जूडे लोगों में भय व्याप्त है. गलत लेन में वाहनों का चलना भी सड़क हादसे कारण है. स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम से कारवाई की मांग की.सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी
नावानगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के परमडीह केसठ नहर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक की पहचान बासुदेवा थाना क्षेत्र के बासुदेवा गांव निवासी हृदयानंद राम का 28 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार राम के रूप में हुई .जानकारी के अनुसार जख्मी युवक परमडीह केसठ नहर मार्ग पर बाइक से दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर स्थिति में गिरा हुआ था.जिसकी सूचना राहगीरों द्वारा नावानगर थाना तथा 112 डायल को दी गयी. जहां डायल 112 की टीम के बीरेंद्र प्रसाद की टीम द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया साथ ही इसकी सूचना परिजनों को दी.वही चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में जख्मी युवक को सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष नन्दू कुमार ने बताया कि परमडीह केसठ नहर मार्ग बाइक से दुर्घटनाग्रस बाइक सवार गंभीर से जख्मी हो गया था.जिसे इलाज के लिए सीएचसी नावानगर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है