कोहरे से ढक जा रहा आसमान, बढ़ रहा ठंड का असर

ठंड के मौसम में ठंड का असर दिखने लगा है अहले सुबह करीब पांच बजे हल्के कोहरे से इलाका ढक रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:49 PM

डुमरांव. ठंड के मौसम में ठंड का असर दिखने लगा है अहले सुबह करीब पांच बजे हल्के कोहरे से इलाका ढक रहा है, जिससे धीरे-धीरे बढ़ रहे ठंड का असर देखने को मिल रहा है. लोग गुलाबी ठंड के असर में सुबह और शाम के वक्त उलेन कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से ठंड का असर सुबह और शाम होने लगा है. जब कि देर रात ठंड बढ़ रही है जिसके चलते लोग उलेन कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं. इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा. लोगों ने बताया कि दो दिन में ठंड का असर बढ़ गया है, ठंड के असर को महसूस कर लोग बक्से में रखे रजाई और कंबल सहित उलेन वस्त्रों को बाहर निकाल कर सुबह-शाम उपयोग करने लगे हैं. ठंड के चलते अहले सुबह इलाके में कुछ दिनों से दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनों पर पूरी तरह से अपने बदन को ढंक कर यात्रा कर रहे हैं. जबकि सवारी वाहनों पर लगे खिड़कियों को ठंड के असर से बचने के लिए यात्री शीशे को अंदर से पूरी बंद कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अहले सुबह 6 बजे के बाद धूप निकल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version