बक्सर. जिले में हो रहे विशेष सर्वे का काम एक अगस्त से प्रचार प्रसार के साथ शुरू कर दिया गया था. प्रचार प्रसार करने के बाद एक सितंबर से प्रपत्र दो जमा करने का काम शुरू कर दिया गया था. जिले में भू-सर्वेक्षण के लिए चिन्हित सभी 1105 राजस्व ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन होने के बाद जिले के रैयतों से प्रपत्र दो व तीन में आवेदन लिए जा रहे हैं. जिसमें अभी तक 68 हजार 774 रैयतों ने अभी तक अपना पत्र दो जमा किये हैं. अभी भी रैयतों के बीच वंशावली को लेकर लोग असमंजस में है. वंशावली सरपंच का ही होना चाहिए जिसमें विशेष सर्वे के गाइडलाइन के अनुसार साफ-साफ कहा गया है कि वंशावली सादे पाने पर भी लिख कर दे सकते हैं. 22 सितंबर के भूमि सुधार विभाग के मंत्री के बयान के बाद रैयतो का यह मानना है कि सर्वे तीन महीने के लिए टाल दिया गया है. इस संबंध में जब सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रोहित कुमार से पूछा गया, तो उनके द्वारा बताया गया कि विभाग के द्वारा ऐसा कुछ गाइडलाइन नहीं मिला है. मंत्री का बयान यह था कि जिन रैयतों के पास कागजात नहीं है. उन सभी रैयतों के लिए कुछ दिन का समय दिया गया था. ताकि वह आसानी से अपना कागजात तैयार कर लें. विशेष सर्वे को लेकर अफवाह बनाया जा रहा है कि विशेष सर्वे कुछ दिनों के लिए बंद हो गया है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. अगर विशेष सर्वे बंद होता तो 14 सितंबर जिले में ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से चौदह हजार फार्म जमा किया गया था. जबकि शनिवार तक कुल 68 हजार 774 प्रपत्र दो जिले के रैयतों के द्वारा जमा किया गया है. रोहित कुमार ने जिले के रैयतों से अपील की है कि किसी के बहकावे में ना आएं. आपके मौजा में जब विशेष सर्वे करने अमीन व कानूनगो जा रहे हैं तो उनको भी आप प्रपत्र दो भर कर दें सकते हैं या अंचल शिविर में भी आकर जमा कर सकते हैं. या घर बैठे भी विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है