शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रा में तेजी से लगाया जा रहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

जिले में तेजी से प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:42 PM

11 अप्रैल- फोटो- 17- बक्सर विद्युत विभाग

बक्सर. जिले में तेजी से प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है. हालांकि इसे लगाने में कंपनी को थोड़ी बहुत परेशानी भी आ रही हैं. लोगों में भ्रम की स्थिति है कि इससे बिजली बिल ज्यादा आएगा. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने कहा कि प्रीपेड मीटर से बिजली की बचत है. लोग भ्रम न पाले. पिछले डेढ़ माह में करीब 13 हजार से अधिक प्रीपेड मीटर बक्सर में लग चुका हैं. जबकि बक्सर में 29 हजार मीटर लगाना है. समार्ट प्री-पेड मीटर से जिले के उपभोक्ता को फायदा मिलेगा. बिजली कंपनिया अपने ग्राहकों को सुविधा देगी. बक्सर और डुमरांव के कुल 35 हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाना था. मीटर लगाने की काम एसएल कंपनी को दिया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. आने वाले दिनों में बक्सर शहरी समेेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.

स्मार्ट मीटरवालों को बिल पर तीन फीसदी छूट

स्मार्ट प्री पेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने तीन फीसदी छूट देने का भी निर्णय किया है. उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ मीटर लगाने के साथ से शुरू होगा. इस मीटर में पैसा खत्म होने के बाद एक दिन का समय मिलेगा और उसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं हुआ तो बिजली अपने आप कट जाएगी और रिचार्ज कराने पर बिजली खुद-ब-खुद आ भी जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि अगर पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लग जाए तो घाटे में चल रही बिजली कंपनियों को मुनाफा होगा और भविष्य में लोगों को और सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी।

ये है फायदा

-बिजली बिल की समस्या से छुटकारा

-बिल जमा करने से छुटकारा

-मीटर बंद और चालू करने की सुविधा होगी

-खपत के अनुसार रिचार्ज कराएंगे लोग

-मोबाइल के जरिए चलेगा प्रीपेड मीटर

कहते हैं पदाधिकारी

स्मार्ट मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को फायदा है. बिजली की बचत होगी. इसके अलावे भी कई तरह के फायदे हैं.- , शाश्वत कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर

Next Article

Exit mobile version