शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रा में तेजी से लगाया जा रहा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
जिले में तेजी से प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है
11 अप्रैल- फोटो- 17- बक्सर विद्युत विभाग
बक्सर. जिले में तेजी से प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जा रहा है. हालांकि इसे लगाने में कंपनी को थोड़ी बहुत परेशानी भी आ रही हैं. लोगों में भ्रम की स्थिति है कि इससे बिजली बिल ज्यादा आएगा. हालांकि विभागीय अधिकारियों ने कहा कि प्रीपेड मीटर से बिजली की बचत है. लोग भ्रम न पाले. पिछले डेढ़ माह में करीब 13 हजार से अधिक प्रीपेड मीटर बक्सर में लग चुका हैं. जबकि बक्सर में 29 हजार मीटर लगाना है. समार्ट प्री-पेड मीटर से जिले के उपभोक्ता को फायदा मिलेगा. बिजली कंपनिया अपने ग्राहकों को सुविधा देगी. बक्सर और डुमरांव के कुल 35 हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाना था. मीटर लगाने की काम एसएल कंपनी को दिया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है. आने वाले दिनों में बक्सर शहरी समेेत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा.स्मार्ट मीटरवालों को बिल पर तीन फीसदी छूट