चक्की प्रखंड के हर गांव में लगाए जाएंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर
प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के गांवों में बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाये जाएंगे. सभी उपभोक्ताओं के घर शीघ्र बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचेंगे
चक्की. प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के गांवों में बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाये जाएंगे. सभी उपभोक्ताओं के घर शीघ्र बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचेंगे. इसकी जानकारी चक्की प्रखंड के कनीय अभियंता ने दी है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. प्रीपेड मीटर लगाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है. इसी महीने से मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के सभी गांवों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. औपचारिक रूप से चंदा गांव में सबसे पहले प्रीपेड मीटर का शुरुवात किया गया है. अब जल्द ही सभी घरों में मीटर लगा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रीपेड मीटर में राशि खत्म होने की सूचना विभाग मैसेज के द्वारा तीन दिन पहले उपभोक्ता को देगा. तीन दिन के अंदर रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली की सप्लाई ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी. बिजली विभाग के कनीय अभियंता का कहना है कि अधिक बिलिंग की शिकायत से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल जाएगी. गलत बिलिंग के सवाल पर आए दिन उपभोक्ता और विभाग के अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती है. अब ऐसी स्थिति नहीं आएगी. उपभोक्ता जितनी बिजली की खपत करेंगे उतनी ही राशि खर्च होगी. उपभोक्ताओं को मोबाइल फोन की तरह प्रीपेड मीटर रिचार्ज करने की सुविधा मिलेगी. मीटर में एक एयरटेल व एक जिओ का सिम लगा रहेगा जिसके जरिए रिचार्ज होगा. रिचार्ज और बिजली खपत का पूरे महीना का लेखा-जोखा मीटर में मौजूद रहेगा. उनके द्वारा बताया गया कि इससे बिजली चोरी की घटना पर भी रोक लगेगी. इसके साथ ही कोई मीटर से छेड़छाड़ करेगा तो विभाग को सूचना मिल जाएगी. साथ ही जितने किलोवाट का कनेक्शन है, उससे अधिक जलाने पर किलो वाट 100 रुपए महीना के फाइन मीटर स्वत: ही जोड़ लेगा. वहीं जिसका बिल लंबे समय से बकाया है उसके हर महीना अतिरिक्त 30 रुपए मीटर स्वत: ही काट लेगा जब तक कि उपभोक्ता का बिल क्लियर ना हो जाए. उन्होंने कहा कि गूगल पे , फोन पे और स्मार्ट मीटर एप से मीटर रिचार्ज किया जाएगा. फिलहाल सभी पंचायतों में कनीय अभियंता के द्वारा एक काउंटर भी खोला जाएगा ताकि उपभोक्ता काउंटर से मीटर रिचार्ज कर सके. उनके द्वारा बताया गया कि मीटर मुख्य गेट पर लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है