अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 17 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर धनगाई थाना के दलीपुर गांव निवासी मुहमद अमीर बताया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 10:25 PM

नावानगर. स्थानीय थानाध्यक्ष नंदू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रूपसागर गांव में छापेमारी की. छापेमारी में रूपसागर गांव से तीन इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 750 एमएल तथा एक पीस टेट्रा पैक 180 एमएल शराब के साथ तस्कर राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रूपसागर गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है. सूचना पर तत्काल छापेमारी किया गया. जहां से कारोबारी राजेश कुमार के पास से तीन पीस इंपीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा एक पीस टेट्रा पैक 180 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ बरामद किया गया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया वही तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

वाहन चेकिंग के दौरान 220 शीशी शराब के साथ दो गिरफ्तार : सिमरी.

एफएसटी एवं स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दुल्लहपुर बलिहार मोड़ के समीप समाहरणालय बक्सर विधि कोषांग के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान मध निषेध थाना एवं स्थानीय पुलिस के साथ वाहन चेकिंग अभियान अंचलाधिकारी ने नेतृत्व में लगाया गया था. जहां एक मोटरसाइकिल सवार दो शराब तस्कर 220 शीशी शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किये गये. जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपनी पहचान मनोज राय साकिन सोनबरसा एवं उमेश कुमार राम, बलिहार गांव निवासी बताया है. वहीं दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

17 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : नावानगर.

सोनवर्षा ओपी प्रभारी निशा रानी के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 17 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर धनगाई थाना के दलीपुर गांव निवासी मुहमद अमीर बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने तस्कर की बाइक भी जब्त कर लिया है. उक्त तस्कर बाइक पर एक बैग में महुआ शराब लेकर अपने गांव जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने एनएच 319 पर महुअरी गांव में वाहन जांच के दौरान उसे दबोच लिया. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शराब का खेप आ रहा है. सूचना पर वाहन जांच लगा कर वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच बाइक पर पीछे बैग बांधे एक युवक आया. युवक पुलिस देख कर भागने लगा. जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान बैग से 17 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. शराब बरामद होते ही तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बाइक को जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version