Buxar News: जमानियांं स्टेशन पर दो करोड़ रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पांच किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है. चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:31 PM

बक्सर

. मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से पांच किलो चरस बरामद किया गया. जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताया जा रहा है. चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार तस्कर का नाम मुरारी शर्मा बताया जा रहा है, जो मुंबई धारावी निवासी आनंद शर्मा का पुत्र बताया जाता है. चरस के साथ तस्कर की गिरफ्तारी गुरुवार की डीडीयू-पटना रेलमार्ग पर जमानियां रेलवे स्टेशन की है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो क्षेत्रीय इकाई गोरखपुर के स्टाफ जमानियां स्टेशन पर उपस्थित हुए तथा बताए कि गाड़ी संख्या 12142 के कोच संख्या बी-2 के बर्थ संख्या 27 पर एक यात्री द्वारा चरस ले जाने की सूचना मिली है. उपरोक्त सूचना की सत्यापन के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो तथा रेलवे सुरक्षा बल दिलदारनगर द्वारा संयुक्त रूप से मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट के जमानियां रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अटेंड किया गया तो एक व्यक्ति उस पर लेटा हुआ मिला तथा उसके पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ. जिसको खोल कर देखा गया, तो उसमें से ब्राउन रंग के प्लास्टिक से लपेटा हुआ कुल 10 अदद बंडल प्राप्त हुआ. जिसको खोल कर चैक किया गया तो चरस जैसा ज्ञात हुआ. बाद में उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुरारी आनंद शर्मा, पिता-राम केवल शर्मा, पता-महाराणा प्रताप नगर, धारावी, मुंबई बताया. पूछताछ में उसने बताया कि उक्त चरस नेपाल से लेकर उक्त गाड़ी के कोच संख्या बी/2 बर्थ संख्या 27 पर आरक्षण करा कराकर पटना से एलटीटी जा रहा था, इसके बाद उक्त व्यक्ति को गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा मौके पर एनसीबी द्वारा जब्ती सूची बनाकर उक्त माल को जब्त कर लिया. तथा बरामद माल को मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष तराजू पर तोला गया तो (प्रत्येक बंडल 500 ग्राम ) कुल भार 5 किग्रा पाया गया. मौके की समस्त कार्यवाही करने के उपरांत एन सी बी द्वारा उक्त बरामद माल तथा पकड़े गए व्यक्ति को गाजीपुर मुख्यालय ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है