11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 6- लाखों रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

लाखों रुपये की शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

फोटो- 5- जब्त शराब के साथ पुलिस. राजपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में सरेंजा नहर पुल के पास से एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर मनीष साह कोरान सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजहरूआ गांव का निवासी है. उसके पास से विदेशी शराब 48 बोतल एवं देसी शराब 45 बोतल बरामद की गयी है. इस धंधे के उपयोग में लायी गयी एक बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार की सीमा में शराब की खेप खपाने की फिराक में था. इस शराब को बाइक की डिक्की एवं अपने पूरे शरीर में छिपा कर ऊपर से कोट पहन रखा था. रात के अंधेरे में पुलिस की गाड़ी देखकर वह भागने का प्रयास किया, तभी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. शरीर को छूने के बाद शराब की बोतल गिरने लगी, जिसकी जांच में इसके पूरे शरीर से विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. बाइक की डिक्की से देसी मसालेदार शराब जब्त की गयी है. रसेन पंचायत में की गयी छापेमारी में सहदेव डेरा गांव में नौ पेटी में बंद 405 बोतल देसी मसालेदार शराब को जब्त किया गया है. शराब तस्कर गुड्डू चौहान अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही शराब माफियाओं के खिलाफ भी विभिन्न जगहों पर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. 40 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म पुलिस ने थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोला गांव से 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर बाइक पर सवार होकर शराब की बिक्री करने के लिए आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को घेराबंदी की, जहां पुलिस को देख बाइक छोड़कर दोनों शराब तस्कर फरार हो गये. जब पुलिस ने झोले की जांच की, तो 40 लीटर महुआ शराब मिली. पुलिस ने शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया. फरार शराब तस्कर नुआंव गांव निवासी सनी कुमार व मंतोष राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मंतोष राम शराब तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें