जिले में हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से 6 हजार 472 लोगों का अब तक किया गया इलाज

बक्सर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से जिले के 6 हजार 472 सामान्य बीमारी के मरीजों का अब तक इलाज किया जा चुका है. वही 795 परामर्श कॉल के माध्यम से आवश्यकता वाले लोगों को परामर्श दिया जा चुका है. जबकि 1 हजार 24 कॉल को जिले के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 2:04 AM

बक्सर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से जिले के 6 हजार 472 सामान्य बीमारी के मरीजों का अब तक इलाज किया जा चुका है. वही 795 परामर्श कॉल के माध्यम से आवश्यकता वाले लोगों को परामर्श दिया जा चुका है. जबकि 1 हजार 24 कॉल को जिले के विभिन्न पीएचसी केंद्र को फॉरवर्ड किया गया. वहीं प्रतिदिन करीब 540 के औसत से लोगों का इलाज जिले के सभी 11 पीएचसी पर तैनात विभिन्न मेडिकल टीमों द्वारा किया गया है.

वहीं जिले में 540 लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम को प्रतिदिन औसत 48 बार चक्कर लगाना पड़ा है. इस दौरान जिले के करीब 86 संभावित लोगों को सदर अस्पताल एवं अन्य क्वारेंटिन केंद्रों में भेजा गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

लोगों को लॉकडाउन के दौरान सामान्य बीमारी वाले लोगों को घर पर ही चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराया जा सके. जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों से लगातार स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर लोगों द्वारा चिकित्सा सहयोग पाने के लिए लगातार कॉल किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version