समाजसेवियों ने की छठ घाटों पर लाइट और अन्य प्रकार की व्यवस्था

छठ पूजा की तैयारी को लेकर समाजसेवियों ने की व्यवस्था

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:08 PM

फोटो- 12- छठ घाट की सफाई करते स्वच्छताकर्मी राजपुर. प्रखंड के विभिन्न गांवों में हो रहे छठ पूजा की तैयारी में सामाजिक कार्यकर्ता और पूजा समितियों की तरफ से सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन की पहल पर छठ घाटों पर लाइट और अन्य प्रकार की व्यवस्था की गयी है. सिकठी में सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने घाटों की सफाई की. तियरा में मुखिया प्रतिनिधि राम अवतार राम, देवढिया सूर्य मंदिर में मुखिया कुमारी पूजा, बारुपुर में मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश उपाध्याय की तरफ से छठव्रतियों के लिए दूध एवं चाय की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा सरकार के निर्देश पर बनाये गये सभी खतरनाक घाटों पर पुलिस बल की मौजूदगी में बैरिकेडिंग की गयी है. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि अधिक गहरे वाले तालाबों के पास स्थानीय गोताखोर को भी लगाया गया है. विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जो समय-समय पर सभी छठ घाटों का जायजा लेते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version