फ्लैग मार्च के दौरान तबीयत बिगड़ने से जवान की हुई मौत

बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल बीएमपी जवान की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:08 PM

नावानगर. बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल बीएमपी जवान की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गयी. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. देर रात मृतक जवान के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक जवान मोन बहादुर क्षेत्री पटना स्थित बीएमपी एक में कार्यरत था. जिसकी तैनाती सातवें चरण के मतदान के लिए फिलहाल सिकरौल थाना में हुआ था. मृतक जवान मंगलवार को भी सिकरौल थाना क्षेत्र के गांवों में हुई फ्लैग मार्च में शामिल था. साथ ही बुधवार को भी वह थानाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हो रहे फ्लैग मार्च में अपने अन्य साथियों के साथ शामिल था.तभी अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए नावानगर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही जवान की मौत हो गई. लेकिन जवान को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. जवान की लू लगने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.मृतक जवान बहादुर छेत्री दार्जिलिंग का निवासी बताया जा रहा है. लू लगने से रंगी डेरा में युवक की हुई मौत, नहीं हो सकी पहचान चक्की. प्रखंड क्षेत्र के चक्की गांव एवं जवहीं दीयर के रास्ते पर गुरुवार को एक युवक की लू लगने से अचानक तबियत बिगड़ गयी. एम्बुलेंस से उसे अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक आइसक्रीम एवं तारबूज बेच रहा था. लू लगने से उसकी तबियत बिगड़ गयी और वह गिर पड़ा. उसी समय जवहीं रास्ते से दो ग्रामीण गुजर रहे थे. उनकी नजर गिरे हुए युवक पर पड़ी. उन्होंने उसको उठाने की कोशिश की लेकिन बेहोशी की हालत में पड़ा रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 102 नंबर पर एंबुलेंस को कॉल किया. एंबुलेंस वहां पहुंची एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्की में उसे भर्ती कराया गया. बाद में युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने डुमरांव अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान युवक की वहीं मौत हो गई. चक्की ओपी के थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि फेरी करने वाला एक आदमी को बेहोश होने की खबर मिली. उसको तत्काल ही चक्की पीएचसी पर इलाज कराया गया. युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. वहां पर इलाज के दौरान युवक का मृत्यु हो गई. युवक की पहचान नहीं हुई है. पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version