बक्सर. 18वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें व अंतिम चरण में बक्सर संसदीय सीट के लिए होने वाले चुनावी अखाड़े में कुल 14 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. शुक्रवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कुल वैध 15 अभ्यर्थियों में से मात्र एक उम्मीदवार द्वारा लड़ाई के मैदान से हटने का एलान किया गया. नाम वापसी की अवधि खत्म होने के तुरंत बाद चुनावी मैदान में बचे शेष 14 प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया. बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 7 मई से 14 मई तक नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें कुल 27 नामांकन-पत्र प्राप्त हुए थे. लेकिन 15 मई को हुई संवीक्षा में 15 अभ्यर्थियों का नामांकन वैध पाया गया था, जबकि 12 दावेदारों के नामांकन-पत्र खारिज हो गए थे. नामांकन से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी होने एवं चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही उम्मीदवारों को प्रचार के लिए हरी झंडी मिल गई है. इस सीट के लिए एक जून को मतदान व चार जून को मतगणना कराई जायेगी. जारी की गयी उम्मीदवारों की सूची निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी किया. जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनीतिक दलों भाजपा, राजद व बसपा के अलावा रजिस्ट्रीकृत्त राजनीतिक दलों बहुजन मुक्ति पार्टी व जागरूक जनता पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं. इन पांच पार्टियों के अलावा नौ निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर करें निश्चित मतदान: थानाध्यक्ष केसठ. लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान तेज हो गया है. इसके तहत नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान प्रखंड के रघुनाथपुर, बैजनाथपुर, रामपुर, केसठ, कतिकनार, किरनी समेत अन्य मतदान केंद्रों का भ्रमण कर भौतिक सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक भी किया. थानाध्यक्ष ने इन मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदाताओं को निर्भीक, निडर एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर अपील की. उन्होंने युवा मतदाताओं को मत का महत्व बतलाते हुए कहा कि मतदान करना आपका मौलिक अधिकार है. लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मत का प्रयोग आगामी एक जून को निश्चित रूप से करें. शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर सभी मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर युवाओं से अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है