कहीं पानी हो रहा बर्बाद, कहीं नल से नहीं गिर रहा जल

नगर के विभिन्न वार्डों में इन दिनों जल की समस्या गंभीर होती चली रही जा रही है. कई ऐसे जगह है, जहां जलापूर्ति का पाइप फटने से आए दिन असीमित जल की बर्बादी हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:10 PM

डुमरांव. नगर के विभिन्न वार्डों में इन दिनों जल की समस्या गंभीर होती चली रही जा रही है. कई ऐसे जगह है, जहां जलापूर्ति का पाइप फटने से आए दिन असीमित जल की बर्बादी हो रही है, तो दूसरी ओर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 33, 31 एवं 19 में पेयजल की समस्या काफी गंभीर हो गई है. जिसको लेकर लोगों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. वही लोगों के इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे जलपुत्र के नाम से विख्यात अजय राय का कहना है की नगर परिषद के उदासीनता के कारण लोगों को जल की समस्या से जुझना पड़ रहा है, मनमानी तरीके से कार्य करने का परिणाम लोगों को भुगतना पड़ा रहा है. नगर में अलग-अलग जगहों पर जलापूर्ति का पाइप से प्रतिदिन लाखों लीटर जल की बर्बादी हो रही है. लेकिन नगर परिषद को इसकी सूचना देने के बावजूद भी मरम्मती नही होती है. साथ ही नगर के अनेकों ऐसे चापाकल है, जो की मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा है. लेकिन इसका कोई सुधी लेने वाला नही है. जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल एक समस्या बनी हुई है. वही अजय ने कहा की नगर में बहुत से ऐसे नलके हैं, जो की जब से बना तब से लेकर आज तक उसमें से पानी ही नही आया. फिर क्या सिर्फ दिखावे के लिए बना है. ऐसे में सरकार के राजस्व का नुकसान भी हो रहा और जनता का इसका लाभ भी नही मिल पा रहा है. अजय ने नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि की यदि जल्द से जल्द नगर के लोगों का जल के समस्या का निदान नही होता है, तो हमलोग को सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें. वहीं वार्ड संख्या 30 ठठेरी बाजार भगवती मंदिर के समीप समरसेबल लगा, पानी स्टोर के लिए पानी टंकी रूम के उपर पड़े है. लेकिन आठ माह से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इसको लेकर मुहल्लेवासी नप कार्यपालक व चेयरमैन से मिलकर इसको बनवाने की गुहार लगाई थी. आज तक नहीं बना, इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना प़ड रहा है. वहीं इसी मुहल्ले में दूसरे समरसेबल समय से नहीं चलने से इससे जूड़े लोगों को पानी के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री का नल जल योजना के तहत वार्डो में पानी टंकी के साथ समरसेबल लगा गए थे. कुछ दिन पहले नगर में चापाकल में समरसेबल लगाया गया. लेकिन पेयजल समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है. डुमरांव नगर वार्ड 19 के रामजनम सिंह के गली में पेयजल की समस्या से जूझ रहें हैं. वही लोगों के इस समस्या से निजात दिलाने के लिए समर्थन में उतरे जलपुत्र ने बताया की नल जल का अधूरा काम होने के करण वार्ड के लोगों को पानी की समस्या हो जाती है. यदि पूरे गली में पाइप बिछ जाता है, तो जल की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगा. मुहल्लेवासियों ने नागेंद्र सिंह, फुलवतिया देवी, इंद्रवती देवी, कमलेश सिंह, विमला देवी, राजेंद्र सिंह, शिवजी सिंह, आदर्श कुमार, हरिकिशुन सिंह, शंकर जी सिंह, पप्पू पासी, हरेराम पासी सहित मुहल्ले वालों ने आकोश व्यक्त किया. चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने कहां पेयजल समस्या को लेकर नगर परिषद प्रयासरत है, ताकि पानी के लिए किसी को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version