Buxar News: नगर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर

Buxar News: नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:05 PM

बक्सर

. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई शाहाबाद रेंज के डीआइजी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा की गयी है. इस आशय का आदेश एसपी द्वारा शनिवार को जारी किया गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस साल सितंबर माह में वाहन जांच के दौरान पुलिस द्वारा वसूली करने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

वसूली के जांच करने के मामले में हुई कार्रवाई

जिसमें जांच के बाद एक महिला एसआइ जूही कुमारी के साथ दो होमगार्ड जवान व ड्राइवर को सस्पेंड कर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष की रिपोर्ट को संदिग्ध बताते हुए एसआइ जूही कुमारी द्वारा शाहाबाद रेंज के डीआइजी से शिकायत की गयी थी. डीआईजी द्वारा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की संदिग्ध भूमिका को लेकर उनसे जवाब-तलब किया गया था. लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं होने पर डीआईजी द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्देश गया था. इस संबंध में एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई डीआइजी के निर्देश पर की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version