Buxar News: 30 पुलिसकर्मियों का एसपी ने रोका वेतन
Buxar News: थाना से दूसरे थाना अथवा अन्य जगह तबादला के बाद फाइलों पर कुंडली दबाकर रखना पुलिस पदाधिकारियों की आदतों में शुमार है.
बक्सर
. थाना से दूसरे थाना अथवा अन्य जगह तबादला के बाद फाइलों पर कुंडली दबाकर रखना पुलिस पदाधिकारियों की आदतों में शुमार है. लिहाजा न केवल कांडों का अनुसंधान प्रभावित होता है, बल्कि मामलों के त्वरित निष्पादन में भी देर होता है. इसके चलते पुलिस की किरकिरी होने के साथ ही पीड़ितों को समय से न्याय दिलाने में परेशानी होती है.एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के इस तरह की लापरवाही को काफी गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने उनके खिलाफ गाज गिरा दिया है. आलम यह है कि एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक रैंक के कुल 30 पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में एसपी ने कहा कि जिला अंतर्गत अनुसंधानकर्ताओं द्वारा कांडों का प्रभार नहीं देने के कारण यह कार्रवाई की गई है. इसके चलते दर्जनों कांडों के अनुसंधान एवं निष्पादन लंबित हैं. इस संबंध में जारी निर्देश व चेतावनी के बाद भी कांडों का प्रभार न देना अनुशासनहीनता है. ऐसे में विभिन्न थाना के 30 अनुसंधान कर्ताओं के कांडों का प्रभार नहीं देने के आरोप में फिलहाल उनके वेतन बंद कर दिए गए हैं.
दूसरे जिले में जाने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि यहां से स्थानांतरण के बाद दूसरे जिला में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को भी चिन्हित कर लिया गया है. ऐसे पदाधिकारियों की संख्या तकरीबन 20 हैं जिनके द्वारा कांडों का प्रभार नहीं दिया गया है. इसके लिए संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है