19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत में कैदी की मौत के मामले में एसपी ने सिमरी थानाध्यक्ष समेत तीन को किया सस्पेंड

शराब सेवन करने के आरोप में सिमरी थाना के हाजत में बंद धनहा निवासी राजेश कुमार खरवार की मौत मामले में वहां के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गयी है

बक्सर. शाराब सेवन करने के आरोप में सिमरी थाना के हाजत में बंद धनहा निवासी राजेश कुमार खरवार की मौत मामले में वहां के थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गयी है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने तत्काल प्रभाव से सिमरी थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार, ओडी प्रभारी सीताराम चौधरी एवं चौकीदार हरि किशुन यादव को सस्पेंड कर दिया है. आरोप यह है कि इनकी लापरवाही के कारण हिरासत में युवक की जान गयी है. एक दिन पूर्व शनिवार को शराब पीने के जुर्म में हाजत में बंद राजेश खरवार ने अपने बेल्ट से फंदा बनाकर लटक गया था. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी और अंतत: उसकी मौत हो गयी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी शुभम आर्य ने मामले की जांच की और दो पुलिस पदाधिकारियों व चौकीदार को कसूरवार पाया गया. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. राजेश के पिता नंद बिहारी खरवार ने ही अपने पुत्र के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि राजेश शराब के नशे में घर पर हंगामा करता था और पहले भी कई बार जेल जा चुका था. पिता की शिकायत के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया था. शराब पीकर कर रहा था हंगामा राजेश खरवार शराब के नशे में घर में हंगामा कर रहा था. जिससे परेशान राजेश के पिता नंद बिहारी खरवार की सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया था. उसी दौरान राजेश अपने बेल्ट से फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए उसे सिमरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां से बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. थानाध्यक्ष द्वारा इस घटना को उच्चाधिकारियों से छुपाने का प्रयास भी किया गया. जिसकी गवाही थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे दे रहे हैं. सीसीटीवी के फुटेज में पुष्टि हुई कि आत्म हत्या की नियत से राजेश ने हाजत में अपने बेल्ट से फंदा बनाया था. यह बात एसपी की जांच में उजागर होने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें