17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की सभी पंचायतों में बनेगा खेल मैदान

खेल के मैदान की कमी से ग्रामीण खिलाडि़यों की कुंद हो रही प्रतिभाओं का दायरा आने वाले दिनों में बढ़ेगा

बक्सर.

खेल के मैदान की कमी से ग्रामीण खिलाडि़यों की कुंद हो रही प्रतिभाओं का दायरा आने वाले दिनों में बढ़ेगा. इसके लिए बक्सर जिला के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2025-25 में बक्सर जिला में कुल 136 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने का लक्ष्य है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने बक्सर जिला में मनरेगा योजना से कुल 29 जगहों का चयन खेल मैदान के निर्माण के लिए कर लिया है.

जिसमें मनरेगा योजना के तहत कुल तीन जगहों पर खेल मैदान बनकर तैयार भी हो गया है. जिसमें चक्की पंचायत, केसठ पंचायत और कड़सर पंचायत में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि जबकि दस जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है. उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए अब प्रत्येक पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जाएगा.

जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी व खो-खो जैसे खेल की सुविधा एक ही ग्राउंड में उपलब्ध होगी. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से खेल मैदान विकसित करने को लेकर चिन्हित जगहों की सूची सौंपा जा चुका है.

वही मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि मनरेगा के तहत बनाए जाने वाले चयनित खेल मैदान का निरीक्षण समय-समय पर अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. इसे लेकर सभी पीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बक्सर जिला के प्रत्येक पंचायत में रूरल स्पोर्ट फैसिलिटी अंतर्गत एक ही परिसर में फुटबॉल, वालीबाल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रेक, हाई जंप, लांग जंप, खो- खो-, कबड्डी जैसे खेल की सुविधाओं के साथ साथ चेजिंग रूम, बाथ रूम का भी प्राथमिकता के आधार पर निर्माण किया जाना है. जिसकी समीक्षा मुख्य सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के स्तर से किया जाएगा.

मनरेगा के तहत सिमरी में बनाए जाएंगे पांच खेल का मैदान

बक्सर जिला में मनरेगा योजना के तहत सिमरी में सबसे ज्यादा पांच खेल का मैदान बनाया जाएगा. जबकि राजपुर में तीन, नावानगर में दो, केसठ में एक, इटाढ़ी में तीन, डुमरांव में एक, चौगाई में दो, चौसा में दो, चक्की में तीन, बक्सर में तीन और ब्रह्मपुर में तीन खेल का मैदान का निर्माण किया जाएगा.

किस प्रखंड में कितना बनाया जायेगा खेल का मैदान : जिले के सभी पंचायताें में एक-एक खेल मैदान का निर्माण किया जाना है. बक्सर जिला में कुल 136 पंचायतों में खेल का मैदान का निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. जिसमें ब्रह्मपुर में 17, बक्सर में 15, चक्की में 4, चौसा में 9, चौगाईं में 5, डुमरांव में 14, इटाढ़ी में 14, नावानगर में 16, राजपुर में 19 और सिमरी में 20 जगहों पर खेल का मैदान का निर्माण करने का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें