राजपुर
. प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के 26 जगहों पर खेल मैदान बनकर अगले तीन महीने में तैयार हो जायेगा. जिसको लेकर राज्य खेल प्राधिकरण विभाग के तरफ से खेलो इंडिया मिशन के आलोक में मनरेगा योजना के तहत पंचायत में कार्य को शुरू कर दिया गया है. जिसके लिए मंगलवार को राजपुर पहुंचे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार व कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार की मौजूदगी में पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर व अन्य मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर बिंदुवार जानकारी दी गयी.पंचायतों में स्थल का हो गया है चयन
जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी पंचायतों में स्थल का चयन कर लिया गया है. वहां निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जहां भी निर्माण का कार्य होगा. वहां गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए. खेल मैदान बनने के साथ विभिन्न खेलों से संबंधित उसका रंग रोगन भी आकर्षक होना चाहिए. आने वाले दिनों में गांव के खिलाड़ियों के प्रतिभा का निखार होगा जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर अपना नाम रौशन करेंगे. पंचायत स्तर पर खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी पंचायत में खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है.
नौ लाख रुपये की लागत से बनेगा मैदान
जिस खेल मैदान में बॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रेक, फुटबॉल, कबड्डी एवं अन्य खेलों से संबंधित खेल मैदान होंगे जो एक ही परिसर के अंदर होंगे. इसके लिए संबंधित खेलों के चयन के अनुसार भूमि की उपलब्धता होना जरूरी है. पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने बताया कि कुछ पंचायत में एक से अधिक खेल का मैदान होगा. जहां एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में खेल का मैदान बनेगा. जिस पर एक खेल का मैदान लगभग नौ लाख रुपये की लागत से बनेगा. खेल मैदान बनाने का लक्ष्य आगामी 2025 मार्च तक पूरा करना है. इसके निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है