जीवन का आकार देने में अहम भूमिका निभाता है खेल : एसडीएम
नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय 35वां प्रांतीय समूह खेलकूद कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ
बक्सर. नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय 35वां प्रांतीय समूह खेलकूद कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. इसमें दक्षिण बिहार के सत्रह जिलों से लगभग आठ सौ खिलाड़ियो ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में बक्सर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. समापन समारोह कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्र, भारती शिक्षा समिति बिहार पटना के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया. स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने किया. वही अध्यक्षता राजेश प्रताप सिंह व संचालन विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार ने की. मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि खेल समय बिताने के लिए नहीं बल्कि जीवन का आकार देने में अहम भूमिका निभाता है. खेल को कैरियर के रूप में अपना कर आगे बढ़ सकते हैं. वही प्रदेश सचिव ने कहा कि कबड्डी खेल केवल खेल नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता भी है. हमें आपस में अनुशासन, समरसता व एकजुटता का संदेश देता है. खेलकूद से बालक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. बच्चों में आपस में टीम भावना उत्पन्न होता है.इस प्रकार से खेल खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करते हैं. वही आभार ज्ञापन शारीरिक के क्षेत्रीय संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने किया. ये रहा प्रांतीय समूह खेलकूद का परिणाम कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू विजेता, हसनपुर राजगीर उपविजेता, बालिका वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ विजेता व तिलौथू उपविजेता रहा. अंडर 17 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली विजेता व रामगढ़ उपविजेता बना. बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नया बाजार, बक्सर विजेता एवं औरंगाबाद उपविजेता रहा. अंडर 19 में बालक एवं बालिका वर्ग में हसनपुर राजगीर विजेता रहा.इसी तरह खो खो प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर पुरानी गंज विजेता, मोहनिया उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड बक्सर विजेता, सादीपुर मुंगेर उपविजेता रहा . वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में सैनिक सरस्वती विद्या मंदिर पटना विजेता , बांका उपविजेता रहा. बालिका वर्ग में नवीनगर औरंगाबाद विजेता व बालिका खंड बक्सर उपविजेता रहा. वही अंडर 19 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर औरंगाबाद विजेता व हसनपुर राजगीर उपविजेता रहा. वही सफल खिलाड़ियों को अतिथियों ने कप ,मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सभी विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. लोहरदगा, झारखंड में क्षेत्रीय खेलकूद में भाग लेंगे खिलाड़ी इस प्रांतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 16 एवं 17 जुलाई को सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा ,झारखंड में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रांतीय खेलकूद प्रमुख राकेश पांडेय ने बताया कि लोहरदगा जाने के लिए बच्चों को बेहतर तैयारी कराई जाएगी. ताकि प्रांत का नाम रोशन कर सके. समापन समारोह में विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार, सतीश चंद्र त्रिपाठी, दीपक कुमार, गंगा प्रसाद,जीवन राठौर, जितेंद्र लाल,वीरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अविनाश कुमार, ईश्वर चंद्र, सत्येंद्र उपाध्याय, मदन पांडेय समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है