22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नंबर 34 में स्टार्टर जलने से पानी के लिए मचा त्राहिमाम

गत दस दिनों से शहर के वार्ड नंबर 34 में मुख्यमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नल जल का स्टार्टर जला है

बक्सर. गत दस दिनों से शहर के वार्ड नंबर 34 में मुख्यमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नल जल का स्टार्टर जला है. जिस कारण वार्ड के महादलित बस्ती के लोगों के बीच पानी को लेकर हाहाकार मचा है. भीषण गर्मी में लोग सूख रहे हलक तर करने के लिए अन्य जगहों से पानी ला रहे हैं. जबकि कईयों को पीने की पानी खरीदना पड़ रहा है. जिसे लेकर वार्ड के महिलाओं ने शुक्रवार को बुडको व नप के इओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताया है. गुस्साएं महिलाओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही नल-जल योजना के खराब स्टार्टर की मरम्मत नहीं किया गय तो बाध्य होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा. विरोध जताने वाली महिलाओं में महादलित बस्ती की तारा देवी, जूना देवी, माला देवी, बसंती देवी, दुर्गा देवी, दुनिया देवी शामिल रही. वही दूसरी ओर वार्ड पार्षद रिंकी गुप्ता ने अपने मुहल्ले में जलापूर्ति योजना बंद होने की जानकारी बुडको और नप के कार्यपालक अभियंता को लिखित दी है. द्वय पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पिछले दस दिनों से वार्ड नंबर 34 के महादलित टोला में नल जल योजना का स्टार्टर पैनल में खराबी आने से पानी की सप्लाइ बंद है. जिस कारण भीषण गर्मी पानी के लिए हाहाकार मचा है. वार्ड प्रतिनिधि के नाते मुझे भी मुहल्लेवासी खरी खोटी सुना रहे हैं. जबकि इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात करने पर केवल आश्वासन मिल रहा है कि एक दो दिन में मरम्मत कर दिया जायेगा. इस बाबत वार्ड पार्षद ने बुडकों के कार्यपालक अभियंता से जब बात की तो उन्होंने कहा कि इसे देख रहे हैं जबकि आज तक संबंधित संवेदक द्वारा कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. जबकि उक्त जलमीनार के 30 गज के दूरी पर ही मोटर घर तैयार है लेकिन उसमें बिजली का कनेक्शन अभी तक नहीं कराया गया है. हालांकि जब इस बाबत बुडकों के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरा, बक्सर और सासाराम के बुडको के प्रभार में है. जिस कारण लोड अधिक है. बावजूद खराब स्टार्टर को बदलने के लिए मिस्त्री को मौके पर भेजा गया है. एक दो रोज में खराब स्टार्टर को ठीक कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें