शहरी यूपीएचसी का राज्य स्तरीय टीम ने किया इंटरनल असेसमेंट, चेक लिस्ट के अनुसार की जांच

सदर प्रखंड अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), बक्सर को अब जल्द ही राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस/एनक्वास) का सर्टिफिकेट मिल जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:42 PM

बक्सर. सदर प्रखंड अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी), बक्सर को अब जल्द ही राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों (एनक्यूएएस/एनक्वास) का सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा गठित टीम ने सोमवार को यूपीएचसी का दौरा किया. टीम में डॉ. संध्या सिंह, पटना एएनएम स्कूल की प्राचार्या व पिरामल इंडिया के डॉ. समित कुमार सरकार ने यूपीएचसी में चेक लिस्ट के अनुसार अस्पताल की बारीकियों से जांच की. इसके पूर्व सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा व डीसीक्यूए रुचि कुमारी ने दोनों अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सिन्हा ने बताया कि यूपीएचसी को एनक्वास सर्टिफिकेशन दिलाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मियों ने बेहतर कार्य किया है. जिसकी बदौलत आज यूपीएचसी का पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है. यहां पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किया गया. साथ ही, उनकी जांच, इलाज और उचित परामर्श भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यदि यूपीएचसी को एनक्वास सर्टिफिकेट मिल जाएगा, तो विभाग की ओर से यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल करने के लिए राशि भी मिलेगी. टीम के सदस्यों ने की गहनता से जांच :

टीम के सदस्यों ने ओपीडी, संपूर्ण टीकाकरण कॉर्नर, स्टोर, लिस्ट के अनुसार दवाओं की उपलब्धता, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का च्वाइस बॉक्स, चिकित्सकों का रोस्टर, फार्मेसी लैब, दवा वितरण केंद्र और मरीजों के रिकॉर्ड आदि की जांच की. साथ ही, उन्होंने मौजूद चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य संस्थान के संचालन तथा रखरखाव से संबंधित सवाल किये तथा एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए चेक लिस्ट के अनुसार मूल्यांकन किया. साथ ही, अस्पातल के सभी रजिस्टरों की भी जांच की।टीम ने अस्पताल में कार्यरत नर्स और एएनएम से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली. अस्पताल में उपलब्ध संसाधन एवं दवाइयों की उपलब्धता के साथ चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों से व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली. टीम ने अस्पताल में बेहतर साफ-सफाई को देख सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी विंध्याचल सिंह, प्रभारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, सीएचओ रौशनी कुमारी समेत सभी स्टाफ नर्स और एएनएम मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version