13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला मुख्यालय में कैलाशपति मिश्र की लगायी जयेगी प्रतिमा : उपमुख्यमंत्री

भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बडका ढकाइच में कार्यक्रम आयोजित कर पुण्यतिथि मनायी गयी

सिमरी. भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बडका ढकाईच मे कार्यक्रम आयोजित कर पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम मे बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शिरकत कर श्रद्धायुक्त श्रद्धांजलि अर्पित किया . कार्यक्रम की संचालन कन्हैया दुबे के द्वारा की गयी. सबसे पहले स्वर्गीय मिश्र के तैल चित्र पर एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया. इस दौरान स्वर्गीय मिश्र के पुत्र वधु सह ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व विधायिका दिलमणी देवी के साथ-साथ मुख्य अतिथि भारतीय स्वयंसेवक संघ के डाक्टर मोहन सिंह क्षेत्र कार्यवाहक उत्तर पूर्व क्षेत्र, मुख्य वक्ता अनिल ठाकुर क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख उत्तर पूर्व क्षेत्र, राजेश कुमार पाण्डेय क्षेत्र प्रचार प्रमुख उत्तर पूर्व क्षेत्र के अलावा गरिमामयी राजेंद्र ठाकुर प्रान्त कार्यवाहक उपेंद्र भाई त्यागी प्रान्त बौद्धिक प्रमुख, उपस्थिति रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने अपने संबोधन मे कहा कि कैलाशपति मिश्र अनुशासन प्रिय नेता थे. सर्वमान्य रूप से सर्व समाज के लिए जन संघ काल से ही पार्टी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया आज एक ऐसे महापुरुष की पुण्य तिथि है जो विपरीत परिस्थितियों में तत्कालीन समय में संसाधनों के अभाव के बावजूद निष्ठापूर्वक भ्रमणशील रहकर भाजपा का एक बड़ा एवं मजबूत स्तंभ खड़ा किया है. जहां हम सबों को आज भी उसकी ऊर्जा मिलती रहती है. उनके कुशल नेतृत्व में बिहार भाजपा काफी सशक्त और मजबूत हुई थी. जनसंघ रूपी वृक्ष के नीचे बिहार भाजपा पल्लवित और पुष्पित हुआ है. उन्होंने संगठन को अनुशासन और एकता में बांधकर संगठन विचारधारा को जन प्रिय और लोकप्रिय बनाया. उपमुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कैलाश पति मिश्र का प्रतिमा जिला मुख्यालय में स्थापित करने की घोषणा की. उन्होने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की राजद परिवारवाद का पोषक है.आगामी विधानसभा चुनाव मे राजद का सुपडा साफ हो जायेगा. उन्होंने बिहार मे हो रहे उपचुनाव पर एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया. अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन मे स्वर्गीय श्री मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की कैलाशपति मिश्र संगठनात्मक बैठक में बड़े ही अनुशासन के साथ भाग लेते थे. उन्होने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखते थे. बिहार में जन संघ की स्थापना हुई तो उन्हें सूबे को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिली. वह बिहार के कोने-कोने में गए, लेकिन कभी किसी ने उनकी जाति नहीं पूछी, हर कोई उन्हें कैलाश जी के नाम से जानता था.उन्होने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और आसाम में भी जन संघ के लिए काम किया. बीजेपी के पितामह दिवंगत कैलाशपति मिश्र की भूमिका को बिहार भाजपा के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं.उनकी मेहनत और दूरदर्शिता की बदौलत पार्टी आज अर्श पर है. कैलाशपति मिश्र ने समर्पित कार्यकर्ताओं की ऐसी फौज खड़ी की जो आज भी पार्टी के लिए स्तंभ की तरह है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भोला सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप दूबे, अखिलेश सिंह जिला अध्यक्ष लोजपा (रामविलास) संतोष पाठक, विनोद राय, अनु तिवारी, बलराम सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष (हम ) जिला अध्यक्ष रालोसपा के अलावा हजारों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें