फाइल- 25- देवकुली गांव से एक व्यक्ति का शव बरामद
स्थानीय थाना की पुलिस ने एनएच 922 देवकुली गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
ब्रह्मपुर. स्थानीय थाना की पुलिस ने एनएच 922 देवकुली गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ने बताया कि एनएच 922 देवकुली गांव के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक का शव देखने प्रथम दृष्टयता में संभवतः लू लगने के कारण उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस का यह भी मानना है कि शायद यह राहगीर अपने गंतव्य की ओर जाने के कर्म में तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गयी होगी. बहरहाल पुलिस शव को शिनाख्त को लेकर प्रयासरत है. शिनाख्त होने के बाद ही पूरे मामले खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है