Buxar News: विवाद में चटकीं लाठियां, एक जख्मी

नगर के सिविल लाइंस मुहल्ला स्थित तुरहा टोली में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठियां चटकीं. जिसमें एक पक्ष के रूपेश वर्मा जख्मी हो गए

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 9:51 PM

बक्सर. नगर के सिविल लाइंस मुहल्ला स्थित तुरहा टोली में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जमकर लाठियां चटकीं. जिसमें एक पक्ष के रूपेश वर्मा जख्मी हो गए. आरोपियों ने लाठी-डंडे से प्रहार कर उनका सिर फोड़ दिया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची व जख्मी रूपेश वर्मा को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचायी. यह घटना 23 अप्रैल की आधी रात की है. प्राथमिकी दर्ज कर टाउन थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है. घायल रूपेश वर्मा उतर प्रदेश के गाजीपुर जनपद क्षेत्र के भांवरकोल थाना अंतर्गत बलुआ तराव गांव के निवासी अरविंद वर्मा के पुत्र है. वह फिलहाल यहां तुरहा टोली स्थित किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं. उनका आरोप है कि आरोपी उनके दरवाजे पर पहुंच गए और उनके साथ मारपीट करने लगे. बीचबचाव करने पहुंची उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी भी किए और डंडे से उनके सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिए. इस मामले में उसी मुहल्ला के मोनू तुरहा, नीतू देवी, मंटू तुरहा, विशाल तुरहा व लक्षमिना देवी को नामजद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है