26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के काफिला पर पथराव, दो गाड़ियों के टूटे शीशे

थाना क्षेत्र के कुसही गांव में प्रचार के लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिला पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया. जिसमें दो गाड़ियों का शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया

राजपुर. थाना क्षेत्र के कुसही गांव में प्रचार के लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं के काफिला पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया. जिसमें दो गाड़ियों का शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया. घटना को लेकर अफरातफरी मच गया. इस मामले में पांच नामजद व 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के प्रचार प्रसार के लिए भाजपा के कई दर्जन नेता अपने लगभग आधा दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ कुसही गांव में प्रचार करने के लिए गए थे. गांव के बाहर गाड़ियों को खड़ा कर गांव भ्रमण करने के बाद जैसे ही वह लोग गाड़ी में सवार होकर चले. कुछ गाड़ियों के निकलते ही वहां लगभग 50 से अधिक की संख्या में जुटे लोगों ने अचानक ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिस हमले में नागपुर के पूर्व मुखिया अमित राय एवं भाजपा कार्यकर्ता की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हमला होते ही वहा पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.लोग चिल्लाने लगे. आवाज सुनकर उनके भी समर्थक पहुंचे. वही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. संयोग ही कहा जाएगा कि इस हमले में सभी कार्यकर्ता बाल बाल बच गए. इस काफिला में भाजपा नेता जयप्रकाश राय ,धनंजय राय ,लालू राय, विवेक राय ,बबलू तिवारी, विवेक चौबे, निरंजन पाठक ,सोनू सिंह ,नागपुर पूर्व मुखिया अमित राय के अलावा अन्य लोग गाड़ी पर सवार थे. हमले के बाद भाजपा नेता जयप्रकाश राय ने कहा कि इस हमले ने साबित कर दिया कि बिहार में अभी भी लोग जंगल राज की यादों को ताजा कर दिया हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिवजी सिंह उर्फ बुद्धू पिता अर्जुन सिंह, लंगा यादव पिता सागर सिंह, मुकेश सिंह पिता अनिल सिंह, संदीप सिंह पिता संजय सिंह, पिंटू सिंह पिता रमाकांत सिंह पर नामजद एवं 45 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिसमें एक आरोपी मुकेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि भाजपा नेता जयप्रकाश नारायण राय के तरफ से लिखित आवेदन के बाद कार्रवाई की जा रही है.शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें