13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास शिविर को लेकर हुई बैठक में बनी रणनीति

अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ विशेष विकास शिविर को लेकर एसडीएम के द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी.

डुमरांव़ अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ विशेष विकास शिविर को लेकर एसडीएम के द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि विशेष विकास शिविर महिला संवाद को लेकर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ एक बैठक की गई. जिसमें सभी पदाधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा गया कि किसी भी सूरत में प्रखंड के एक भी लाभुक छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जितने भी पात्र लाभुक छूटे हुए हैं या लाभ से वंचित हैं उनको पहले से सेलेक्ट करके हर हाल में फॉर्म भरवाकर अधिक से अधिक लोगों को विशेष विकास शिविर में लाभ देना का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि विकास शिविर में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आवास योजना, श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, नामांकन सहित विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से आवेदन जमा कराना है. आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पात्र लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि जितने भी लाभुक लाभ से वंचित है, वो अपने प्रखंड कार्यालय पर जाकर फॉर्म भरकर जमा कर देंए ताकि उन लाभार्थियों को हर योजनाओं की लाभ मिल सके. सभी पात्र लाभार्थी के आवेदन को विशेष विकास शिविर में निष्पादन किया जायेगा एवं सभी पात्र लाभुक कों योजनाओं का लाभ दिया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel