पहले फेज में लगानी थी 5440 सोलर स्ट्रीट लाइट, लेकिन लगी मात्र 2650, उसमें भी 10 प्रतिशत हुए खराब
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के सभी पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में बक्सर जिला सूबे में चौथे स्थान पर तो आ गया है
बक्सर. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के सभी पंचायत में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में बक्सर जिला सूबे में चौथे स्थान पर तो आ गया है. मगर अभी तक जिले में मात्र 2650 सोलर स्ट्रीट लाइट ही लगाया जा चुका है. शेष सोलर स्ट्रीट लाइट 2790 का काम भी 30 नवम्बर 2023 से पहले पूरा कर लेना था. लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ पूरा. काम पुरा करने और खराब लाइट को बदलने के लेकर स्ट्रीट लगाने वाली एजेंसी को बार-बार चेतावनी दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बक्सर जिले में 31 नवंबर 2023 तक लगाया जाना था. मगर सोलर स्ट्रीट लाइट की आवश्यक सामान समय से नहीं उपलब्ध होने पर समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया. 31 दिसंबर तक जिले की गांवों की सड़कें दुधिया रौशनी से जगमग हो जानी थी लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ. एक पंचायत के एक से चार वार्ड में कुल 40 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने का लक्ष्य पहले फेज में रखा गया था. गांवों में सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों के क्रियान्वयन में लगाया गया था. ब्रेडा कंपनी के द्वारा के जिले के लिए दो एजेंसियों का चयन किया गया था. जिसमें सोलेक्स प्राइवेट एजेंसी और सन एंड सल्यूशन प्राइवेट लि. कंपनी को बक्सर जिले में यह काम निर्धारित अविधि तक पूरा करना था. सौलेक्स प्राइवेट एजेंसी को बक्सर अनुमंडल में और सन एंड सल्यूशन प्राइवेट लि. कंपनी को डुमरांव अनुमंडल में सोलर स्ट्रीट लाइट लगानी है. इसके तहत के तर्ज पर गांव भी दुधिया लाइट से जगमग होगी.जिले के 136 पंचायत के एक से चार वार्ड में प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगानी थी.सोलर स्ट्रीट लाइट के पंचायती राज विभाग व ब्रेड़ा विभाग द्वारा सरकार के मानकों के आधार पर लाइट लगाने की प्रक्रिया मई माह में ही शुरू किया था. इसे लेकर प्रति सोलर विभाग 30 हजार 679.10 रुपये खर्च करेगा. विभाग इसका खर्च सरकार के 15 वां वित्त आयोग और छठवां वित्त आयोग से खर्च करेगी, लगाये गये सोलर स्ट्रीट लाइट में जीपीएस लगा है ताकि उसकी निगरानी जीपीएस के माध्यम से प्रखंड स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर तक इस पर निगरानी रखी जायेगा. प्रत्येक स्ट्रीट लाइटें की बैट्री पर होगी यूनिक आइडी बैट्री पर तीन डिजिट का यूनिक आइडी लगा गया है. इस यूनिक आइडी के माध्यम से मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष भी इस पर निगरानी रखा जायेगा, ताकि यह पता चलता है कि जिस बैट्री में सोलर लाइट जल रही है, वह किस जिले, पंचायत व गांव में कहां है, इसलिए उसे खेलकर ले जाने पर उसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को मिल सकें. बैट्री चोरी करने वाले तुरंत पकड़े जायेंगे गांव-गांव लगने वाले सोलर स्ट्रॉट लाइट को लेकर तकनीकी व्यवस्था यह कि गयी है कि सोलर लाइट की बैट्री अगर चोरी भी हो गयी तो उस बैटरी का इस्तेमाल संभव नहीं हो सकेगा. वही चोरी की गई बेटी अगर दूसरे जगह लगती ही तुरंत ही नियंत्रण कक्ष की लोकेशन के साथ यह मैसेज आएगा कि उसे कहां लगाया गया है.
सोलर स्ट्रीट लाइट में लगाया गया जीपीएस
सोलर स्ट्रीट लाइट में जीपीएस लगाया गया था अगर किसी पंचायत के किसी भी वार्ड में अगर खराब और चोरी होता है तो उसका सूचना विभाग कि मिल जायेगा आश्चर्य की बात है कि राजपुर प्रखंड के हरपुर पंचायत में वार्ड तीन एक चार में सोलर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं इस संबंध में जब हरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय सेू पुछा गया तो उन्होंने कहा की प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी के द्वारा मनमानी रूप से लगाया गया और भुगतान तो डोंगल से किया जा रहा है. इसमें हम सभी का भूमिका नहीं है. खराब की सूचना बीपीआरओ को दे दिया गया है. सदर प्रखंड के खुटहा पंचायत और नंदाव पंचायत के कई वार्ड में अभी लगभग एक माह पहले ही लगाया गया लाईट में से कुछ लाइट खराब हो गया है इस संबंध में जब सदर प्रखंड के पंचायती राज्य पदाधिकारी ममता कुमारी से पूछा गया तो उन्होंने का खराब कि जानकारी हमें नहीं है. इसकी जानकारी पंचायत सचिव से ले ले रहे हैं. अगर ऐसा मामला सामने आता है तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी. इस संबंध में जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पायाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है