14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम कार्यालय पहुंचा छात्र की पिटाई का मामला, प्रदर्शन

कारमेल स्कूल के शिक्षक विंसेंट द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है

बक्सर . कारमेल स्कूल के शिक्षक विंसेंट द्वारा एक छात्र की जमकर पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर बक्सर उत्थान मंच के सदस्यों ने कारमेल स्कूल के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए वैसे शिक्षक को विद्यालय से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने की मांग की है. बच्चे की पिटाई शिखा रखने, रक्षासूत बांधने व ललाट पर टीका लगाने को लेकर की गयी है. साथ ही मंच के साथियों के द्धारा विद्यालय के गेट पर गुरूवार को आक्रोश व्यक्त किया गया. इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी भी किया गया. वहीं प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपने के साथ ही जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया गया. इस मुद्दे पर बक्सर उत्थान मंच के विरोध मार्च में उपस्थित मुकुंद सनातन, इंद्रजीत चौबे, पंकज उपाध्याय, रोहित यादव, राजीव पाठक, कमलेश मिश्रा, निकू ओझा, निरंजन पांडे, प्रियरंजन कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, अमित पाठक, विश्व हिंदू परिषद के संजय सिंह, भाजपा नेता दुर्गेश विद्रोही, अंकित पांडेय, रौशन राज चौबे, विकाश चौबे, सुधांशु, सिद्धार्थ, बबलू पासवान सहित काफी संख्या में सनातनी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं गेट पर जारी विरोध को औद्योगिक थाना की पुलिस ने पहुंच समाप्त करवाया. ज्ञात हो कि 24 सितंबर को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के शिक्षक विसेंट डुंगडुंग ने ललाट पर तिलक व हाथ में रक्षासूत बांधने को लेकर कृष्ण चंद्र पंडित को क्लास से बाहर खींच कर ले गये. उसके बाद बच्चे को कैंपस में ले जाकर पिटा. 10 वर्षीय कृष्ण चंद्र नगर के मारूति कॉलोनी निवासी राम राघवेंद्र पंडित का पुत्र है. जिससे बच्चे के पीठ पर गहरा निशान बन गया था. उसके बाद बच्चे को विद्यालय से बाहर कर दिया. उसका बैग भी क्लास से बाहर फेंक दिया गया. जिसकी सूचना अभिभावक को होने के बाद सर्व प्रथम सदर अस्पताल में इलाज करवाया. उसके बाद विद्यालय प्रबंधन से शिकायत करने के लिए पहुंचे अभिभावकों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. जिसके बाद अभिभावक ने मामले को लेकर औद्योगिक थाना में आवेदन देने के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर को आवेदन देकर मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई करने की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें