16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज जा रही छात्रा को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत, मातम

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है

कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आयी है. थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव से एक छात्रा पढ़ाई के लिए डीके कॉलेज डुमरांव जा रही थी. इसी दौरान पटना बक्सर एनएच 922 पर स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़का ढकाईच गांव निवासी रविंद्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी पढ़ाई के लिए डीके कॉलेज डुमरांव जा रही थी. जैसे ही वह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र पटना बक्सर एन एच 922 के बड़का ढकाईच गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मारी दी. स्कॉर्पियो की टक्कर से छात्रा खून से लहुलूहान हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा छात्रा को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन छात्रा को लेकर पटना जा ही रहे थे कि रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड दी. वही इस घटना में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मृत छात्रा के पिता के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस करवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें