21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीड़ायुक्त मध्याह्न भोजन लेकर बीडीओ के पास पहुंचे छात्र, जांच का आदेश

छात्र व छात्राओं ने गुरुवार को मध्याह्न भोजन को लेकर बीडीओ से गुहार लगायी.

फाइल=36=

-छात्राओं को विद्यालय के शौचालय का उपयोग करने की इजाजत नहीं

चक्की: प्रखंड अंतर्गत चक्की पंचायत के लक्ष्मण डेरा स्थित मध्य विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने गुरुवार को मध्यान भोजन को लेकर बीडीओ आशुतोष कुमार से गुहार लगाई. साथ ही जांच कराने को लेकर लिखित आवेदन भी दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय लक्ष्मण डेरा के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्कूल से मिले कीड़ायुक्त खान को दिखाया गया. छात्रा नेहा कुमारी, शिखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, वर्षा कुमारी, अनु कुमारी, नैना कुमारी, ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी, वंदना कुमारी, प्रीति कुमारी द्वारा लिखित आवेदन देकर बीडीओ से मामले की जांच करने को लेकर गुहार लगायी गयी. छात्राओं का कहना था कि प्रतिदिन चावल एवं दाल में कीड़े मकोड़े मिलते हैं. दाल मे केवल पानी रहता है. सब्जी तो कभी मिलती ही नहीं है. छात्राओं ने बताया कि यदि कोई रसोइया से दोबारा खाना मांगने जाता है तो वह गाली देकर भगा देती है. क्लास में पंखा नहीं होने की वजह से हम लोग पसीना से तरबतर होकर पढ़ते हैं. बाथरूम के लिए भी बाहर जाना पड़ता है.

विद्यालय में बाथरूम है लेकिन उसमें ताला बंद रहता है जिसके कारण हम लोगों को बाहर जाना पड़ता है. छात्राओं का कहना है कि जब हमलोग प्रिंसिपल आभा कुमारी से मिलकर शिकायत कीं तो वह बोलीं कि जो मिला है वही खाना है. छात्राएं कहती हैं कि प्रिंसिपल मैम दिनभर ऑफिस में बैठकर मोबाइल देखने में लगी रहती हैं. वे कभी पढ़ाती नहीं हैं. बच्चों को पीने के लिए स्वच्छ पानी भी स्कूल में नहीं है.

छात्र-छात्राओं को स्कूल में झाड़ू भी लगाना पड़ता है.

बच्चों ने बताया कि स्कूल में झाड़ू भी हम ही लोगों को लगाना पड़ता है. नाली जाम होने के कारण स्कूल में पानी लगा रहता है. खेल का सामान रहते हुए भी हमलोग खेल नहीं पाते हैं. छात्र-छात्राओं क्या कहना है कि हमलोग कहां जाएं, कहीं जाने पर कोई सुनता नहीं है. प्रिंसिपल मैम डांटकर भागा देती हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ छात्र-छात्राएं भोजन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर आई थीं. जिसको देखते हुए कार्रवाई की जा रही है. बच्चों को मेनू के हिसाब से बढ़िया खाना मिलना चाहिए. जिसे जांच करा कर स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य मास्टर पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें