27 मई -फोटो-2- छात्र को सम्मानित करते अतिथि राजपुर. प्रखंड के मंगराव स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में उर्मिला सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुद्ध जयंती महोत्सव मनाया गया.जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया. कार्यक्रम के आरंभ में भगवान बुद्ध के प्रतिमा के समक्ष पंचशील दीप जलाकर शुरूआत किया गया. इसमें क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम आलोक कुमार, द्वितीय प्रशांत प्रियदर्शी, सौरभ कुमार एवं तृतीय गौरव कुमार, शिवम गुप्ता रहे. इसके अलावा छात्र अतुल कुमार, सलमान अंसारी, बादल पासवान एवं अन्य छात्रों का भी अच्छा प्रदर्शन रहा. इन सभी को पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह ,वरिष्ठ शिक्षक भृगुनाथ सिंह ने सम्मानित किया. मकरध्वज सिंह ने कहा कि छात्र देश के भावी भविष्य है. शिक्षा से देश एवं समाज का विकास संभव है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्रों के लिए यह प्रतियोगिता काफी सफल साबित होगी. आने वाले दिनों में भी इस तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. भृगुनाथ सिंह ने कहा कि आज गांव में हर तरह की सुविधा मिल रही हैं. जिसका लाभ लेकर छात्रों को आगे बढ़ने की जरूरत है. आधुनिकता के दौर में अब छात्रों को पीछे रहने की जरूरत नहीं है. जिसमें अभिभावकों को भी सहयोग करने की जरूरत है. इस मौके पर राकेश कुमार, अभिषेक मौर्य, नवाज अमीर के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है