23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था में नहीं हुआ सुधार

ढाक के तीन पात वाली कहावत अनुमंडल अस्पताल पर चरितार्थ हो रही है

डुमरांव . ढाक के तीन पात वाली कहावत अनुमंडल अस्पताल पर चरितार्थ हो रही है. व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार डीएम अंशुल अग्रवाल अनुमंडल के तीन प्रशासनिक पदाधिकारियों से जांच करा रहे हैं. जिसमें जांच के दौरान डाक्टर की अनुपस्थिति चर्चा में है. मंगलवार को प्रभात खबर टीम ने दोपहर बारह बजकर दस मिनट पर पहुंच पड़ताल शुरू किया. रोस्टर की बात करें तो ओपीडी में डाॅ शिव कुमार चौधरी का ड्यूटी था, लेकिन एक्सीडेंट होने से छुट्टी पर हैं, उनके जगह पर डाॅ एहतेसामुद्दीन, युनानी चिकित्सा पदाधिकारी ड्यूटी बजा रहे थे. वहीं बच्चे के डाॅ नदारद रहे. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सौरभ, महिला चिकित्सक डाॅ प्रेमा कुमारी अपने ड्यूटी पर तैनात दिखी. महिला डॉक्टर ओपीडी में सुरक्षा कर्मी नहीं रहने से डाक्टर को उनके कक्ष में घेरे दिखी. अल्ट्रासाउंड कक्ष में डाॅ कुमारी रश्मि अपने जीएनएम के साथ कमरे में दिखी. मंगलवार को मात्र दो सुरक्षा कर्मियों के सहारे अस्पताल रहा. सुरक्षा कर्मी प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि एक सुरक्षा कर्मी को गया भेजा गया है, एक घर गया है. महिला सुरक्षा कर्मी का कोई पता नहीं है. सुरक्षा कर्मी के आभाव में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीएम अंशुल अग्रवाल ने अस्पताल व्यवस्था में सुधार को लेकर पहले जरूर किया था, लेकिन व्यवस्था में सुधार होते नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन कोई न कोई डाक्टर अनुपस्थित रहना लाजिमी है. ऐसे अस्पताल के डाक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक परंपरा के अनुसार ड्यूटी करते हैं. रोस्टर को दर किनार कर डाक्टर लगातार दो या तीन दिन ड्यूटी कर निकल लेते हैं. अस्पताल का निरीक्षण अक्सर सुबह आठ बजे से दो बजे के बीच में होता है. जिसमें भी जांच के दौरान डाक्टर अनुपस्थित मिले हैं. आखिर अनुमंडल अस्पताल की इस व्यवस्था में सुधार कब तक होगा, भगवान भरोसे है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का पेमेंट बायोमेट्रिक के आधार पर हो रहा है. उन्होंने कहा प्रति दिन की स्थिति पर नजर है. डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही पर सिविल सर्जन को पत्राचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें