बक्सर के चौसा पावर प्लांट की पहली यूनिट का सफल ट्रायल, 660 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
बक्सर के चौसा थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट की टेस्टिंग शुक्रवार को प्लांट के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में की गई. टेस्टिंग के दौरान चौसा थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट की चिमनी से धुआं निकलता देख प्लांट के अधिकारियों और कर्मियों में खुशी का माहौल बन गया.
Chausa Power Plant: बिहार के बक्सर जिले के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. यहां चौसा में बन रहे थर्मल पॉवर प्लांट की पहली यूनिट की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई. टेस्टिंग के दौरान जब चिमनी से धुआं निकला तो प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. इस सफल टेस्टिंग को लेकर जिलेवासियों में भी उत्साह है. इस तरह अब इस प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा.
660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा
चौसा पावर प्लांट की इस यूनिट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इसके अलावा इस पावर प्लांट में दो और यूनिट पर कार्य चल रहा है. जिसका निर्माण पूरा हो जाने पर इस पावर प्लांट से 1320 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन हो सकेगा. जिससे राज्य को पहले से ज्यादा बिजली मिलेगी. साथ ही इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.
एलएनटी कंपनी कर रही निर्माण
थर्मल प्लांट की इस यूनिट का सफल ट्रायल नवनियुक्त सीएमडी सुशील शर्मा के कुशल नेतृत्व और विकास शर्मा की मेहनत का परिणाम है. उनकी मेहनत की नतीजा है कि शुक्रवार को की गई टेस्टिंग में सफल रही है. इस प्लांट में एलएनटी कंपनी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है. कंपनी के इंजीनियरों और वर्करों ने इस परियोजना को गुणवत्ता के साथ पूरा किया.
आने वाले दिनों में और 660 मेगावाट उत्पादन होगा
इस संबंध में सुशील शर्मा ने कहा कि यह उन्नत बिहार और देश के प्रगतिशील कदम की पहल है. जो आने वाले दिनों में विकास की रेखा को और मजबूत करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 660 मेगावाट की भी शुरुआत की जाएगी.