Buxar News: 400 मीटर दौड़ में सुमन अव्वल

Buxar News: फिट इंडिया फिटनेस क्लब अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:15 PM

डुमरांव

. फिट इंडिया फिटनेस क्लब अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र, बक्सर व नेहरू युवा विकास समिति के सहयोग से प्लस टू उच्च विद्यालय अरियांव खेल मैदान में योग शिक्षक सह नेहरू विकास समिति सचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ.

राष्ट्रगान से हुई कार्यक्रम की शुरूआत

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से शुरू किया गया. प्रथम दिन खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल पुरुष वर्ग, कबड्डी महिला वर्ग, 400 मी रिले दौड़, जिसमें महिला व पुरुष का कराया गया. रेफरी के रूप में दिनेश शर्मा, श्याम प्रकाश सिंह यादव, सुमन, रीना रही. फुटबॉल में अटांव की टीम विजेता तथा ठोरी पांडेपुर की टीम उपविजेता रही. महिला कबड्डी में अरियांव की टीम विजेता तथा वसुंधर की टीम उप विजेता रही. पुरुष रिले 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सुमन, द्वितीय ध्रुवल तथा तृतीय रजनीश कुमार रहें. महिला वर्ग में प्रथम पिंकी, द्वितीय ज्योति तथा तृतीय आराध्या रही. इस दौरान डॉ संजय सिंह ने बताया कि इस खेल में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागी भाग ले रहे है. यहां से खेलने के बाद प्रतिभागी आगे की तरफ बढ़ेंगे, ताकि गांव से खेल की प्रतिभा निकल कर राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे. मौके पर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय अरियांव प्राचार्य अभिमन्यु कुमार तिवारी, शिक्षक पशुपति नाथ सिंह, आंचल कुमारी, समाजसेवी आनंद, आशीष, सोनू, अजीत, हरेंद्र, सतीश पहलवान सहित आंचल, प्रियंका, पूजा, रीना, रुबी, रंजीत, पिंटू, सुभाष, दीपक, श्याम प्रकाश सिंह यादव सहित सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version