बक्सर
. समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें आपूर्ति विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों यथा इ-केवाइसी, ऑनलाइन, राशन कार्ड निर्गमन, खाद्यान्न का उठाव व वितरण की समीक्षा की गयी.प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक से शोकॉज
इस क्रम में सबसे कम इ-केवाइसी करने वाले नावानगर के प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जबकि 70 प्रतिशत से कम ई-केवाइसी करने वाले जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को चिह्नित करने की हिदायत दी गयी. सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाइसी पूर्ण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. वही नये राशन कार्ड निर्माण हेतु ऑन लाइन प्राप्त आवेदन प्रपत्र क तथा नाम सुधार, नाम जोड़ने व नाम हटाने के लिए मिले प्रपत्र ख के आवेदनों निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सभी पीडीएस विक्रेताओं के गोदाम तक खाद्यान्न पहुंचवाने की जवाबदेही एसएफसी के जिला प्रबंधक को दी गई. जबकि डोर स्टेप डिलेवरी करने वाले वाहनों का तिथिवार दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी/आपूर्ति निरीक्षक को दिया गया. इस दौरान डीएम द्वारा सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को डीएसडी द्वारा एकरारनामा के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने से संबंधित प्रमाण पत्र की भी मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है