Buxar News: तीन साल बाद 14 को धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे भगवान सूर्य

Buxar News: भगवान सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:51 PM

बक्सर. भगवान सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा 14 जनवरी को अपराह्न 03.26 बजे भगवान सूर्य धनु राशि में गमन करेंगे. लिहाजा यह त्योहार 14 जनवरी को मनेगा. इस खगोलीय घटना के साथ ही भगवान सूर्य उतरायण हो जायेंगे तथा खरमास का समापन होने के साथ विवाह-शादी समेत अन्य मांगलिक मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. ज्योतिर्विदों के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का यह संयाेग तीन साल बाद बन रहा है. इससे पहले वर्ष 2022, 2023 व 2024 में यह संयोग बना था. आचार्य श्रीकृष्णानंद जी पौराणिक ने बताया कि 13 दिन सोमवार को पौष माह की पूर्णिमा है. जिसके अगले दिन मंगलवार को भगवान सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में मकर संक्रांति का पर्व निर्विवाद रूप से 14 जनवरी को ही मनेगा. यह संक्रांति सूर्यास्त के साथ ही पूरी हो रही है, अतएव नियमानुसार सूर्योदय काल प्रातः 6.40 बजे से संक्रांति के पुण्य काल का प्रारम्भ होकर शाम 05.17 बजे तक रहेगा. स्नान दान का है विशेष महत्व आचर्यों के मुताबिक मकर संक्रांति के पुण्य काल में स्नान व दान विशेष फलदायी माना जाता है. इसके लिए यहां उतरायणी गंगा में स्नान के लिए बिहार समेत उतर प्रदेश व झारखंड के कई जिलों से स्नानार्थी पहुंचते हैं. गंगा स्नान के बाद भगवान सूर्य की आराधना करने एवं तिल, चूड़ा, गुड़,गर्म वस्त्र आदि दान का विधान है. वही दिन में चूड़ा व दही तथा रात को लजीज खिचड़ी खाने का रिवाज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version